उज्जैन: महाकाल मन्दिर में भस्मार्ती के दौरान 63 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने किये भोलेनाथ के दर्शन

By मुकेश मिश्रा | Published: August 7, 2023 02:20 PM2023-08-07T14:20:09+5:302023-08-07T14:26:20+5:30

श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण महीने के पांचवे सोमवार को लगभग 63 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये और पुष्प-पल्लव चढ़ाये।

Ujjain: More than 63 thousand devotees visited Mahakal temple during Bhasmarti | उज्जैन: महाकाल मन्दिर में भस्मार्ती के दौरान 63 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने किये भोलेनाथ के दर्शन

फाइल फोटो

Highlightsसावन महीने के पांचवे सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में 63 हज़ार से अधिक भक्तों ने नावाय शीशमंदिर का पट खुलने के पश्चात प्रातः 03 बजे से प्रातः 06 बजे तक श्रद्धालुओं का लंबा तांता लगा रहाश्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः दर्शन करने वालों भक्तों ने भस्मार्ती में लिया हिस्सा

उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण महीने के पांचवे सोमवार को श्री महाकालेश्वर भगवान के पट भक्तों के लिए प्रातः 02:30 बजे खोले गये। महादेव मंदिर का पट खुलने के पश्चात प्रातः 03 बजे से प्रातः 06 बजे तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान लगभग 63 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये और पुष्प-पल्लव चढ़ाये।

इस संबंध में मंदिर प्रशासन ने बताया कि सोमवार को कार्तिकेय मण्डप द्वारा पूर्ण रूप से चलित भस्मार्ती में आने वाले भक्तों हेतु खाली रखा गया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग भस्मार्ती के दर्शन कर सके।

मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने सोमवार को इतने बड़े पैमाने पर भक्तों के उमड़ने पर कहा कि श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभी द्वार से श्रद्धालुओं, कावड़ यात्रियों, वृद्धजनों, दिव्यांगों आदि के सुलभ दर्शन की व्यवस्था की गई है।

श्रावण माह में भगवान महाकालेश्वर की भस्मारती हेतु मंदिर के पट दिनांक 04 जुलाई से 11 सितम्बर 2023 तक प्रत्येक सोमवार प्रात: 2.30 बजे और अन्य दिवस प्रात: 3 बजे खुलेंगे।

Web Title: Ujjain: More than 63 thousand devotees visited Mahakal temple during Bhasmarti

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे