आज सूर्य का वृषभ राशि में होगा प्रवेश, इन 5 राशिवालों को मान-सम्मान, धन-दौलत, उच्च पद, सरकारी जॉब समेत मिलेंगी ढेरों सौगात

By रुस्तम राणा | Updated: May 14, 2024 15:11 IST2024-05-14T15:10:00+5:302024-05-14T15:11:16+5:30

Sun transits Taurus 2024: द्रिक पंचांग के अनुसार, सूर्य ग्रह 14 मई 2024 (मंगलवार) को शाम 06 बजकर 04 मिनट में मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश गोचर करेगा और 15 जून 2024 (शनिवार) तक इस राशि में विराजमान रहेगा। :

Today Sun transits Taurus, people of these 5 zodiac signs will get many gifts including respect, wealth, high position, government job | आज सूर्य का वृषभ राशि में होगा प्रवेश, इन 5 राशिवालों को मान-सम्मान, धन-दौलत, उच्च पद, सरकारी जॉब समेत मिलेंगी ढेरों सौगात

आज सूर्य का वृषभ राशि में होगा प्रवेश, इन 5 राशिवालों को मान-सम्मान, धन-दौलत, उच्च पद, सरकारी जॉब समेत मिलेंगी ढेरों सौगात

Surya Gochar 2024 : ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह सभी ग्रहों का राजा है। यह जीवन में मान-सम्मान, उच्च पद प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी, राजसी जीवन आदि को देने वाला है। सूर्य ग्रह आज  शुक्र ग्रह की राशि तुला में प्रवेश करने जा रहा है। इस राशि में सूर्य एक माह तक रहने वाला है। द्रिक पंचांग के अनुसार, सूर्य ग्रह 14 मई 2024 (मंगलवार) को शाम 06 बजकर 04 मिनट में मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश गोचर करेगा और 15 जून 2024 (शनिवार) तक इस राशि में विराजमान रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य का वृषभ राशि में आना, वृषभ संक्रांति कहलाता है। सूर्य के इस गोचर से सिंह, कर्क सहित 5 राशियां भाग्यशाली रहेंगी। आइए, जानते हैं सूर्य के वृषभ राशि में गोचर करने से किन राशियों का भाग्य चमकेगा।

सूर्य ग्रह के वृषभ राशि में गोचर से इन राशियों को होगा लाभ

मेष: सूर्य का गोचर आपके धन भाव में होगा। इस दौरान जातकों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। विभिन्न स्रोतों से धन प्राप्त होगा, जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपको मनोवांछित परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी-पेशा से जुड़े जातकों की तरक्की होगी। आपको किसी क्षेत्र में उपलब्धि मिलेगी।

वृषभ: सूर्य का गोचर आपके लग्न भाव में होने जा रहा है। यह गोचर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। आपको समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा। इस अवधि में आपके लिए सरकारी नौकरी के योग बनेंगे। शासन सत्ता का खूब लाभ मिलेगा। आपकी लीडरशिप का लोग लोहा मानेंगे। हालांकि आपको अपने क्रोध और अहंकार में काबू रखना होगा। 

कर्क: सूर्य का गोचर आपके लाभ में होगा। इससे आपको विभिन्न स्रोतों से आर्थिक लाभ प्राप्त होंगे। यह गोचर कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगा। ऑफिस में आपकी तरक्की हो सकती है अथवा किसी अच्छी जगह आपका प्रमोशन हो सकता है। नौकरी की खोज करने वाले जातकों को इस अवधि में शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। सरकारी नौकरी मिलने की संभावना है। 

सिंह: सूर्य का गोचर आपके कर्म में भाव में होगा। गोचर के शुभ प्रभाव से नौकरी के क्षेत्र में उच्च अधिकारियों से खूब लाभ मिलेगा। व्यापार के लिए भी यह अवधि बेहद लाभकारी रहेगी। भाग्य का पहिया भी आपके अनुकूल चलेगा। इस अवधि में आपके सामाजिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा। कार्य के चलते यात्रा करना पड़ सकता है, जिसमें आपको सफलता मिलेगी।  

कुंभ: सूर्य का गोचर आपके सुख भाव में होने जा रहा है। इस अवधि में आपके सुखों में वृद्धि होगी। इस अवधि में आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। छोटे भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आप शानदार प्रदर्शन करेंगे। आपकी प्रोडक्टिविटी में वृद्धि होगी। सीनियर्स आपके कार्य की तारीफ करेंगे।

(डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। इस संबंध किसी विद्वान पंडित की सलाह अवश्य लें।)

Web Title: Today Sun transits Taurus, people of these 5 zodiac signs will get many gifts including respect, wealth, high position, government job

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे