Surya Grahan 2020: 14 दिसंबर को लगेगा साल का अखिरी सूर्य ग्रहण, जानें समय-सूतक काल

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: December 1, 2020 08:32 AM2020-12-01T08:32:21+5:302020-12-01T08:33:10+5:30

भारत में यह सूर्यग्रहण 14 दिसंबर 2020 की शाम को 07:03 बजे शुरू हो जाएगा और इसकी समाप्ति 14 दिसंबर 2020 की मध्यरात्रि यानि 15 दिसंबर 2020 की देर रात 12:23 बजे पर होगी. ये सूर्यग्रहण लगभग पांच घंटे का होगा.

Surya Grahan 2020 14 December Date and Time in India | Surya Grahan 2020: 14 दिसंबर को लगेगा साल का अखिरी सूर्य ग्रहण, जानें समय-सूतक काल

Surya Grahan 2020: 14 दिसंबर को लगेगा साल का अखिरी सूर्य ग्रहण, जानें समय-सूतक काल

साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण 30 नवम्बर दिन रविवार को लगा था. अब दिसंबर को साल का अंतिम  सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. यह सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर 2020 को लगेगा. भारत में यह सूर्यग्रहण 14 दिसंबर 2020 की शाम को 07:03 बजे शुरू हो जाएगा और इसकी समाप्ति 14 दिसंबर 2020 की मध्यरात्रि यानि 15 दिसंबर 2020 की देर रात 12:23 बजे पर होगी. ये सूर्यग्रहण लगभग पांच घंटे का होगा.

कहां दिखाई देगा साल 2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण ? 
यह ग्रहण मार्गशीर्ष अमावस्या तिथि पर लग रहा है.  यह इस साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण होगा.  इससे पहले 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा था. ये ग्रहण  दक्षिण अमेरिका, साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में नजर आएगा. भारत में दिखाई न देने के कारण ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. 

सूर्य ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान 
ग्रहण काल के दौरान खाना-पिना, शोर मचाना या किसी भी प्रकार का शुभ कार्य जैसे पूजा-पाठ आदि नहीं की जाती है. सूतक लगने के बाद से गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, क्योंकि ग्रहण काल के दौरान नकारात्मक शक्तियां प्रबल होती हैं, जिसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ सकता है. ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान कर शुद्धिकरण करने की भी मान्यता है. ग्रहण काल के सूतक से पहले ही खाने की सभी चीजों में तुलसी के पत्ते रख देना चाहिए.

साथ ही ग्रहण के समय भगवान का नाम, जाप और ध्यान करना चहिए. शास्‍त्रों में सूर्यग्रहण के वक्‍त सोने की भी मनाही होती है. मान्यता है कि ग्रहण के वक्‍त जो व्‍यक्ति सोता है, उसके शरीर के रोग और बढ़ जाते हैं. सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिर औप पूजा स्थान को बंद कर देना चहिए. जब ग्रहण समाप्त होता है तो गंगा जल से घरों, मंदिरों, मूर्तियों को शुद्ध किया जाता है ताकि उनके ऊपर से ग्रहण की अशुभ छाया दूर हो जाए. 

साल 2020 में लगे थे 6 ग्रहण 
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें साल 2020 में कूल 6 ग्रहण लगे थे. सबसे पहला ग्रहण 10 जनवरी को लगा था जो एक चन्द्र ग्रहण था. उसके बाद दूसरा ग्रहण 5 जून को लगा था ये भी चन्द्र ग्रहण था. तीसरा ग्रहण 21 जून को लगा था जो एक सूर्य ग्रहण था. इसके बाद 5 जून को भी चन्द्र ग्रहण लगा था. 30 नवंबर को साल का पांचवा ग्रहण लगा था जो एक चन्द्र ग्रहण था. 14 दिसम्बर को साल का आखिरी ग्रहण लगेगा. 
 

Web Title: Surya Grahan 2020 14 December Date and Time in India

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे