Surya Gochar 2024: 16 जून को सूर्य बदलेगा अपनी राशि, इन 4 राशिवालों के पास जमकर आएगा रुपया-पैसा

By रुस्तम राणा | Updated: July 9, 2024 14:58 IST2024-07-09T14:58:28+5:302024-07-09T14:58:28+5:30

इस महीने सूर्य ग्रह 16 जुलाई को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य के इस गोचर के शुभ-अशुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेंगे।

Surya Gochar 2024: On June 16, the Sun will change its zodiac sign, these 4 zodiac signs will get a lot of money | Surya Gochar 2024: 16 जून को सूर्य बदलेगा अपनी राशि, इन 4 राशिवालों के पास जमकर आएगा रुपया-पैसा

Surya Gochar 2024: 16 जून को सूर्य बदलेगा अपनी राशि, इन 4 राशिवालों के पास जमकर आएगा रुपया-पैसा

Surya Gochar 2024:ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को ग्रहों का राजा माना जाता है। यह सिंह राशि का स्वामी है। सूर्य ग्रह मेष राशि में उच्च का, तो तुला राशि में नीच अवस्था में होता है। यह हर माह अपनी राशि बदलता है। इसे ऊर्जा, क्रोध, राजा, नेतृत्व, पिता, आत्मा, मान-सम्मान, पद प्रतिष्ठा, सरकारी जॉब आदि का कारक माना जाता है। इस महीने सूर्य ग्रह 16 जुलाई को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य के इस गोचर के शुभ-अशुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेंगे। किंतु सूर्य ग्रह के कर्क राशि में गोचर से 4 राशियों को शानदार परिणाम प्राप्त होंगे - 

वृष राशिवालों का बढ़ेगा साहस

आपकी राशि से सूर्य पराक्रम भाव में गोचर करेगा। इससे आपके साहस में वृद्धि होगी। आपको अनेक कार्यों में सफल परिणाम प्राप्त होंगे। कार्यस्थल पर सहयोगियों की मदद मिलेगी। गोचर से आपको आर्थिक फायदा होगा। नौकरी-कारोबार में अच्छा धन कमाएंगे। कुल मिलाकर कर्क संक्रांति आपके लिए शुभ साबित होगी।  

मिथुन राशि के जातकों को होगा धनलाभ

आपकी राशि से सूर्य धन भाव में प्रवेश करेगा, जिससे आपको धनलाभ होगा। यह अवधि निवेश के लिए लाभकारी रहेगी। व्यापार में उन्नति के अवसर आएंगे। संबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। परिवार में वाद-विवाद बढ़ने से मानसिक चिंता बनी रह सकती है। 

कन्या राशि राशिवालों की बढ़ेगी आमदनी

सूर्य आपकी राशि ले लाभ भाव में आएगा। आपके लिए यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं होगा। अलग-अलग जगहों से आपको धन प्राप्त होगा। कार्य-व्यापार में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में अधिकारियों और बॉस का सहयोग प्राप्त होगा। इस समय आपको कार्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि प्राप्त होगी। 

तुला राशिवाले कार्यक्षेत्र में पाएंगे तरक्की

सूर्य आपकी राशि से कर्म भाव में आएगा। इससे आप अपने कार्य क्षेत्र में खूब तरक्की पाएंगे। कार्य और व्यापार दोनों में आपको सफलता मिलेगी। पिता जी से रिश्ते भी मधुर बनेंगे। परिजनों के साथ तालमेल बना रहेगा। नौकरी में पदोन्नति हो सकती है। नई नौकरी मिलने की संभावना है। 

Web Title: Surya Gochar 2024: On June 16, the Sun will change its zodiac sign, these 4 zodiac signs will get a lot of money

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे