फर्जी हेलीकाप्टर टिकटों से श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हुआ परेशान, गूगल को लिखी चिट्ठी, जानिए पूरा मामला

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 8, 2022 16:47 IST2022-03-08T16:40:23+5:302022-03-08T16:47:40+5:30

माता वैष्णो देवी के भक्त यात्रा के नाम पर फर्जी हेलीकॉप्टर टिकटों के चक्रव्यूह में फंस जा रहे हैं। ऐसे मामलों में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए श्रद्धालुओं को फर्जी वेबसाइटों और ऐप्स से बचने की सलाह दी है और साथ में बोर्ड ने इस मामले में इंटरनेट सर्च इंजन गूगल को सहायता के लिए चिट्ठी भी लिखी है।

Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board and pilgrims upset due to fake helicopter tickets, wrote a letter to Google, know the whole matter | फर्जी हेलीकाप्टर टिकटों से श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हुआ परेशान, गूगल को लिखी चिट्ठी, जानिए पूरा मामला

श्री माता वैष्णो देवी

Highlightsश्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर हो रही ठगी को लेकर बहुत गंभीर है श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट या फोन एप्लिकेशन से हेलीकॉप्टर बुकिंग करनी चाहिएवैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हेलीकॉप्टर टिकटों के फर्जीवाड़े में गूगल को चिट्ठी लिखी है

जम्मू: वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं में उन भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो हेलीकॉप्टर से सीधे मां के धाम में पहुंच कर दर्शन का लाभ लेना चाहते हैं। 

बताया जा रहा है कि ऐसे श्रद्धालु यात्रा के नाम पर फर्जी हेलीकॉप्टर टिकटों के चक्रव्यूह में फंस जा रहे हैं। ऐसे मामलों में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए श्रद्धालुओं को फर्जी वेबसाइटों और ऐप्स से बचने की सलाह दी है और साथ में बोर्ड ने इस मामले में इंटरनेट सर्च इंजन गूगल को सहायता के लिए चिट्ठी भी लिखी है।

इसके अलावा बोर्ड ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में फर्जी बुकिंग करने वाली वेबसाइट्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। पुलिस ने श्राइन बोर्ड से मिली शिकायत के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के साथ हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर हो रही ठगी को बोर्ड बहुत ने गंभीर  है और उसे रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहे है।

मालूम हो कि श्रद्धालुओं के जागरूक रहने के बाद भी ठगी का यह सिलसिला अब भी जारी है। इसलिए बोर्ड ने इस संबंध में गूगल को पत्र लिख यह मांग की है कि वह माता वैष्णो देवी से जुड़ी सभी फर्जी वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दे ताकि श्रद्धालुओं को इससे परेशानी न हो।

फर्जी हेलीकॉप्टर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री के संबंध में श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने कहा कि फर्जी बुकिंग वेबसाइटों के बारे में तीर्थयात्रियों की ओर से पहले भी कई शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को फर्जी वेबसाइटों के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। माता वैष्णो देवी आने वाले तीर्थयात्री सिर्फ बोर्ड की ओर से दी गई आधिकारिक वेबसाइट या फोन एप्लिकेशन पर जाकर ही हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए आवेदन करें। उसके सिवाय वो किसी भी शातिर ठग के झांसे में न आएं।

ऐसे ही एक मामले में एक तीर्थयात्री ने बताया कि उनके साथ टिकट बुकिंग के समय धोखा हुआ। उन्होंने कहा कि आधिकारिक वेबसाइट से छह व्यक्तियों के लिए एक हेलीकॉप्टर बुक करने में विफल रहने पर, मैंने कुछ और विकल्प ढूंढे तो कुछ अन्य लिंक मिले जो मुझे एक वेबसाइट के पेज पर ले गए।

हेलीकाप्टर बुकिंग के लिए राशि जमा करने के बाद जब मुझसे बीमा राशि मांगी गई तो मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। तब पता चला की मेरे साथ ठगी हुई है। वहीं एक अन्य तीर्थयात्री ने कहा कि हमने ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग की। हमें इसका टिकट भी मिल गया। लेकिन जब हम यहां (माता वैष्णो देवी) आए तो पता चला कि टिकट फर्जी हैं।

दरअसल पिछले कई महीनों से यह शिकायतें मिल रही थी कि इंटरनेट पर सक्रिय कुछ ऑनलाइन ठगों ने वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नाम से कुछ फर्जी वेबसाइट तैयार की हैं। ये ठग इन वेबसाइट्स पर श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर हर रोज लाखों का चूना लगा रहे हैं।

बुकिंग की प्रक्रिया पूरी होने पर इन श्रद्धालुओं को जो हेलीकॉप्टर टिकट दी जा रही हैं, जब वे टिकट लेकर कटरा हेलीपैड पहुंचते तो वहां उन्हें पता चला कि ये टिकटें फर्जी हैं। यही नहीं उन्होंने जिस वेबसाइट पर टिकट बुक की है, वह भी बोर्ड से संबंधित नहीं है।

अब यह मामला जम्मू कश्मीर पुलिस की साइबर विंग के पास है, जो इसकी जांच कर रही है। कई फर्जी वेबसाइट को पहले ही ब्लाक किया जा चुका है। लोगों को ऐसी फर्जी वेबसाइट से सावधान रहना चाहिए और बोर्ड की सही वेबसाइट या वैष्णो देवी ऐप पर जाकर ही हेलीकॉप्टर की टिकट बुक करवानी चाहिए।

Web Title: Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board and pilgrims upset due to fake helicopter tickets, wrote a letter to Google, know the whole matter

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे