Sawan Puja Vidhi: सुबह उठकर शिव मंदिर जाएं और करें ये काम, सभी मनोकामना पूरी होंगी...
By संदीप दाहिमा | Updated: August 3, 2024 17:25 IST2024-08-03T17:25:23+5:302024-08-03T17:25:23+5:30
Sawan Shivratri 2024 Vrat puja vidhi: सावन के दिन प्रात सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाएं, घर से नंगे पैर जाएं तथा घर से ही लोटे में जल भरकर ले जाएं। मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें, भगवान को साष्टांग करें और वहीं पर खड़े होकर शिव मंत्र का 108 बार जाप करें।

Sawan Puja Vidhi: सुबह उठकर शिव मंदिर जाएं और करें ये काम, सभी मनोकामना पूरी होंगी...
Sawan Shivratri 2024 Vrat puja vidhi:सावन के दिन प्रात सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाएं, घर से नंगे पैर जाएं तथा घर से ही लोटे में जल भरकर ले जाएं। मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें, भगवान को साष्टांग करें और वहीं पर खड़े होकर शिव मंत्र का 108 बार जाप करें।
ऐसा ही आप सायंकाल में भगवान के मंत्रों का फिर जाप करें, तथा उनकी आरती करें। पूजा की समाप्ति पर केवल जलीय आहार ग्रहण करें, अगले दिन पहले अन्न वस्त्र का दान करें तब जाकर व्रत का पारायण करें। सावन का पवित्र महीना जारी है और इस महीने में सावनशिवरात्रि का त्योहार भी मनाया जाता है।
यह कृष्ण पक्ष के दौरान चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है और इसे मासिक शिवरात्रि या मास शिवरात्रि भी कहा जाता है। सनातन धर्म में सावन माह की महिमा का वर्णन किया गया है और माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों से महादेव प्रसन्न होते हैं। व्रत करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए और व्रत और उत्सव के दौरान कुछ नियमों का पालन करना चाहिए।