Sawan 2021: कब से शुरू होगा सावन माह, बाबा भोले शंकर का प्रिय महीना, जानें कितने हैं सोमवार

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 2, 2021 03:53 PM2021-07-02T15:53:29+5:302021-07-22T15:02:49+5:30

Sawan 2021 Date: सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा। भोले बाबा को याद करते हैं और शाम को विधि विधान के साथ व्रत खोलते हैं।

Sawan 2021 Date 25 july to 22 august baba bhole shankar har-har mahadev vrat monday fasting puja  | Sawan 2021: कब से शुरू होगा सावन माह, बाबा भोले शंकर का प्रिय महीना, जानें कितने हैं सोमवार

बड़ी संख्या में लोग सावन के सोमवार को व्रत रखकर पूजा पाठ करते हैं। (file photo)

Highlightsयह महीना हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना जाता है।भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे।

Sawan 2021 Date: शिव भक्तों को सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। यह महीना हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना जाता है।

इस पवित्र महीने में भगवान शिव की जमकर आराधना की जाती है। इस बार सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा। खास बात यह है कि इस बार इस महीने में केवल चार सोमवार पड़ेंगे। सावन में सोमवार  का विशेष महत्व होता है। 

माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इसलिए शिवभक्त इस दिन व्रत रखकर भोले शंकर की आराधना करते हैं और सुबह-सुबह मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। दिन भर भोले बाबा को याद करते हैं और शाम को विधि विधान के साथ व्रत खोलते हैं।

जानिए चारों सोमवार की तारीख

अक्सर लोग यह जानने की कोशिश करते हैं कि सावन के सोमवार कब हैं, दरअसल बड़ी संख्या में लोग सावन के सोमवार को व्रत रखकर पूजा पाठ करते हैं। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे। सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई, दूसरा सोमवार 2 अगस्त, तीसरा सोमवार 9 अगस्त और चौथा सोमवार 16 अगस्त को है।

पूजा में कई बातों का रखें ध्यान

सावन  में भगवान शिव की पूजा में कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। भोले शंकर की पूजा में कभी भी केतकी के फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके अलावा तुलसी के पत्तों का भी भगवान शिवजी को अर्पण नहीं किया जाता। शिवलिंग पर कभी नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए। भगवान शिवजी को हमेशा कांसे या पीतल के बर्तन से जल चढ़ाना चाहिए।

कहते हैं कि देव-असुर संग्राम में समुद्र मंथन से विष निकला था। इस विष से सृष्टि को बचाने के लिए भोले शंकर ने उसे पी लिया था. विष के प्रभाव से उनका शरीर बहुत ही ज्यादा गर्म हो गया था जिससे शिवजी को काफी परेशानी होने लगी थी।

भगवान शिव को इस परेशानी से बाहर निकालने के लिए इंद्रदेव ने जमकर वर्षा की, कहते हैं कि यह घटनाक्रम सावन के महीने में हुआ था, तभी से यह मान्यता है कि सावन  के महीने में शिव जी ज्यादा प्रसन्न रहते हैं और भक्तों का कष्ट दूर करते हैं।

सावन के सोमवार

सावन का पहला सोमवार: 26 जुलाई

सावन का दूसरा सोमवार : 2 अगस्त

सावन का तीसरा सोमवार : 9 अगस्त

सावन का चौथा सोमवार : 16 अगस्त।

Web Title: Sawan 2021 Date 25 july to 22 august baba bhole shankar har-har mahadev vrat monday fasting puja 

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे