Sawan 2020: सावन माह में पड़ेंगे कई तीज-त्योहार, जानें तिथियां

By गुणातीत ओझा | Updated: July 10, 2020 12:14 IST2020-07-07T11:31:12+5:302020-07-10T12:14:42+5:30

सावन का महीना 6 जुलाई बीते सोमवार से शुरू हो चुका है। इस माह में और बई कई तीज-त्योहार पड़ने वाले हैं। आइये आपको बताते हैं उन त्योहारों और उनकी तिथियों के बारे में..

Sawan 2020: Many festivals will be held in the month of Sawan know dates | Sawan 2020: सावन माह में पड़ेंगे कई तीज-त्योहार, जानें तिथियां

जानें सावन माह में आने वाले त्योहारों की तिथियां।

Highlightsश्रावण यानी सावन महीना हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह से प्रारंभ होने वाला साल का पांचवा महीना है जो जुलाई या अगस्त माह में पड़ता है।इसे वर्षा ऋतु का महीना भी कहा जाता है क्यों कि इस समय भारत में काफी बारिश होती है।

Sawan 2020: श्रावण (Shravan) महीना शुरू हो चुका है। श्रावण यानी सावन महीना हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह से प्रारंभ होने वाला साल का पांचवा महीना है जो जुलाई या अगस्त माह में पड़ता है। इसे वर्षा ऋतु का महीना भी कहा जाता है क्यों कि इस समय भारत में काफी बारिश होती है।
श्रावण मास शिवजी को विशेष प्रिय है । भोलेनाथ ने स्वयं कहा है-

द्वादशस्वपि मासेषु श्रावणो मेऽतिवल्लभ: । श्रवणार्हं यन्माहात्म्यं तेनासौ श्रवणो मत: ।।
श्रवणर्क्षं पौर्णमास्यां ततोऽपि श्रावण: स्मृत:। यस्य श्रवणमात्रेण सिद्धिद: श्रावणोऽप्यत: ।।

अर्थात मासों में श्रावण मुझे अत्यंत प्रिय है। इसका माहात्म्य सुनने योग्य है अतः इसे श्रावण कहा जाता है। इस मास में श्रवण नक्षत्र युक्त पूर्णिमा होती है इस कारण भी इसे श्रावण कहा जाता है। इसके माहात्म्य के श्रवण मात्र से यह सिद्धि प्रदान करने वाला है, इसलिए भी यह श्रावण संज्ञा वाला है। अद्भुत संयोग ये है कि इस बार सावन का महीना सोमवार से शुरू हुआ है। इस माह का अंत भी सोमवार के दिन (3 अगस्त 2020) को होगा। इस सावन में कई और भी तीज-त्योहार आने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं सावन में पड़ने वाले व्रत-त्योहार और उनकी तिथियों के बारे में.. 

sawan 2020
sawan 2020

संकष्टी चतुर्थी

8 जुलाई को संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। संकष्टी चतुर्थी से आशय संकट को रहने वाली चतुर्थी तिथि से है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि संकष्टि के दिन गणपति की पूजा-आराधना करने से समस्त प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं।

कामिका एकादशी

16 जुलाई को कामिका एकादशी व्रत रखा जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु जी को समर्पित है।    

मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण)

18 जुलाई को मासिक शिवरात्रि में व्रत रखा जाएगा। इसी तारीख को श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि भी पड़ रही है। इसलिए इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा। 

sawan 2020
sawan 2020

श्रावण अमावस्या

20 जुलाई को श्रावण मास की अमावस्या तिथि पड़ रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अमावस्या तिथि पर पितरों की आत्मा की शांति के लिए कर्मकांड किया जाता है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान किया जाता है।
    
हरियाली तीज

23 जुलाई को हरियाली तीज मनाई जाएगी। हरियाली तीज का त्योहार विशेष रूप से महिलाओं के द्वारा मनाया जाता है। इस त्योहार में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। हर साल हरियाली तीज श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनायी जाती है। 

नाग पंचमी

नाग पंचमी का पर्व इस महीने की 25 तारीख को मनाया जाएगा। हर साल नाग पंचमी का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता की पूजा का विधान है।

श्रावण पुत्रदा एकादशी

श्रावण पुत्रदा एकादशी इस बार 30 जुलाई को पड़ रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को श्राण पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। संतान सुख के लिए यह व्रत भगवान विष्णु जी के लिए रखा जाता है।

श्रावण पूर्णिमा/रक्षा बंधन

श्रावण पूर्णिमा का पर्व 3 अगस्त 2020 को है। धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से श्रावण पूर्णिमा का विशेष महत्व माना जाता है। श्रावण पूर्णिमा के दिन ही भाई-बहन का पावन उत्सव रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। बहन अपने भाई की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए उन्हें राखी बांधती है।

गायत्री जयंती

गायत्री जयंती उत्सव 3 अगस्त को मनाया जाएगा। हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन गायत्री जयंती मनाई जाती है। हालांकि कुछ स्थानों पर गंगा दशहरा के दिन भी गायत्री जंयती का उत्सव मनाया जाता है। यह पर्व वेदों की देवी मां गायत्री को समर्पित त्योहार है।

Web Title: Sawan 2020: Many festivals will be held in the month of Sawan know dates

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे