29 जुलाई से 4 अगस्त: इस सप्ताह किस तारीख को पड़ेंगे कौन से व्रत और त्योहार, यहां देखिए पूरी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2019 12:54 IST2019-07-29T12:54:30+5:302019-07-29T12:54:30+5:30

सावन के इस पावन मास में यह हफ्ता कई मायनों में खास है। सोमवार व्रत के साथ-साथ मंगलवार को शिवरात्रि और मंगला गौरी का भी व्रत है। देखिए, इस सप्ताह के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट...

Sawan 2019 vrat and tyohar list of this week from 29th july to 4th August | 29 जुलाई से 4 अगस्त: इस सप्ताह किस तारीख को पड़ेंगे कौन से व्रत और त्योहार, यहां देखिए पूरी लिस्ट

इस सप्ताह के व्रत और त्योहारों की लिस्ट (29 जुलाई से 4 अगस्त)

Highlightsसावन के महीने का यह हफ्ता है बहुत विशेष, कई व्रत और त्योहार पड़ेंगे इस सप्ताहसप्ताह की शुरुआत सोमवार व्रत से, इसके बाद शिवरात्रि का व्रत भी

इस सप्ताह (29 जुलाई से 4 अगस्त) की शुरुआत सावन मास के पवित्र दूसरे सोमवार से हुई है। आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की द्वादश तिथि है। यह शाम 5.09 बजे तक है। इसके बाद त्रोयदशी तिथि की शुरुआत हो जाएगी। 1 अगस्त को सावन के कृष्ण पक्ष खत्म होगा और फिर 2 तारीख से शुक्ल पक्ष की शुरुआत हो जाएगी। आईए जानते हैं इस सप्ताह (29 जुलाई से 4 अगस्त) पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट...

आज (29 जुलाई) सावन का दूसरा सोमवार  

सावन में हर सोमवार का विशेष महत्व है। ऐसे में आज सावन-2019 का का दूसरा सोमवार व्रत है। पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ा था। सोमवार व्रत के दिन उपवास या फलाहार करने और भगवान शिव की पूजा का विधान है। इस दिन भगवान शिव को जल, बेलपत्र, धतुरा, पुष्प, दूध आदि अर्पण करें।

सावन में प्रदोष व्रत

29 जुलाई को सावन का प्रदोष व्रत भी है। यह प्रदोष व्रत चूकी सोमवार को पड़ रहा है इसलिए इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाएगा। मान्यता है कि बेचैन और चंचल चित रखने वाले लोगों के लिए यह व्रत काफी फलदायी है। इस व्रत को करने से जीवन में हमेशा सफलता के मौके बढ़ जाते हैं और साधक के बिना किसी बाधा के सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। प्रदोष काल उस समय कहते हैं जब सूर्यास्त हो गया हो और अंधेरा भी नहीं हुआ हो। प्रदोष व्रत में इस अवधि में भगवान शिव की पूजा की जाती है। 

शिवरात्रि का पर्व 30 जुलाई को

दूसरे सोमवार के ठीक बाद मंगलवार (30 जुलाई) को सावन की शिवरात्रि पड़ रही है। शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को जल चढ़ाने का विशेष महत्व है। इस दिन देश भर के कई क्षेत्रों में कांवड़िये जल लेकर भगवान शिव को अर्पित करते हैं। इस दिन भगवान शिव के भक्त पूरा दिन व्रत रखते हैं और पूजा-पाठ में मन लगाते हैं। इस दिन रात को जागरण करने की भी परंपरा है।

मंगला गौरी व्रत (30 जुलाई)

शिवरात्रि के ही दिन दूसरा मंगाल गौरी व्रत भी है। मंगलवार का दिन माता पार्वती को समर्पित है। ऐसे में इस दिन माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। इसी दिन शिवरात्रि भी है। ऐसे में यह एक दुर्लभ संयोग भी है।

हरियाली अमावस्या 1 अगस्त को

हरियाली अमावस्या भी इस हफ्ते है। यह इस बार 1 अगस्त (गुरुवार) को पड़ रहा है। हरियाली अमावस्या के दिन वृक्ष की पूजा और खासकर पीपल और तुलसी की पूजा का महत्व है। पीपल में सभी देवों का वास माना गया है। इस दिन हल और कृषि में काम आने वाले यंत्रों की भी पूजा की जाती है।

हरियाली तीज 3 अगस्त को

हरियाली तीज भी इस हफ्ते 3 अगस्त को है। यह शनिवार का दिन है। हरियाली तीज का त्योहार सुहागन स्त्रियों के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे जीवन के लिए भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करती हैं। इस अवसर पर झूला झूलने और मेहंदी लगाने का भी रिवाज है।

English summary :
This week (29th July to 4th August) is the beginning of the holy month of Swan second Monday. Today is the very dutiya tithi of the Sawana month. This evening till 5.09hrs After this, the date of the tritiya date will start. On August 1, the Krishna party of Sawan will end and again by 2th, the Shukla party will start.


Web Title: Sawan 2019 vrat and tyohar list of this week from 29th july to 4th August

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे