Shravan 2019: सावन की शुरुआत इस बार चंद्रग्रहण के साथ, भोले बाबा के दर्शन और पूजन के समय में होंगे बदलाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 8, 2019 10:58 AM2019-07-08T10:58:04+5:302019-07-08T12:00:08+5:30

शास्त्रों के अनुसार चंद्रग्रहण में 8 घंटे पहले से सूतक लग जाता है। इस समय में मूर्ति स्पर्श को निषिद्ध बताया गया है। सावन-2019 का महीना 17 जुलाई से शुरू हो रहा है।

Sawan 2019 date Shravan month starts with Chandra Grahan puja and darshan time of Lord Shiva | Shravan 2019: सावन की शुरुआत इस बार चंद्रग्रहण के साथ, भोले बाबा के दर्शन और पूजन के समय में होंगे बदलाव

सावन-2019 के शुरू होने से ठीक पहले लगेगा चंद्रग्रहण

Highlightsसावन का पावन महीना इस बार 17 जुलाई से शुरू होने जा रहा हैसावन महीना शुरू होने से पहले 16 जुलाई की रात को लगेगा चंद्रग्रहण

आषाढ़ पूर्णिमा-2019 पर इस बार चंद्रग्रहण का साया है। इसकी वजह से 16 जुलाई की शाम से पहले ही सूतक काल शुरू हो जायेगा और यही कारण है कि सावन के पहले दिन भगवान शिव के पूजन और दर्शन के लिए भक्तों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। सावन-2019 का महीना 17 जुलाई से शुरू हो रहा है। देर रात लगने वाले चंद्रग्रहण और सुबह 4 बजे के बाद इसके मोक्ष के समय के कारण सावन के पहले दिन पूजा-पाठ के समय में ये बदलाव हो रहे हैं।

इसे भी देखें: Shravan 2019: भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है देवघर का वैद्यनाथ मंदिर, जानें इसके पंचशूल का अनोखा रहस्य

चंद्रग्रहण-2019 का समय और सूतक काल

चंद्रग्रहण का स्पर्श 16 जुलाई की देर रात 1.31 बजे शुरू होगा और इसका मध्य तीन बजे होगा। ग्रहण का मोक्ष रात 4.30 बजे होगा। यह चंद्रग्रहण भारत में देखा जा सकता है और इसलिए इसका असर पूजा-पाठ के समय पर होगा। पूरे भारत में देखा जा सकने वाला इस खंड ग्रास चंद्रग्रहण की पूर्ण अवधि दो घंटे और 59 मिनट की होगी। भारत में चंद्र 17 जुलाई की सुबह 5.25 बजे अस्त होगा। 

शास्त्रों के अनुसार चंद्रग्रहण में 9 घंटे पहले से सूतक लग जाता है। इस समय में मूर्ति स्पर्श को निषिद्ध बताया गया है। साथ ही बालकों और वृद्ध रोगी को छोड़ दूसरे लोगों के लिए भोजन को निषिद्ध कहा गया है। ऐसे में ग्रहण के कारण तड़के सुबह भगवान शिव के मंगल आरती और पूजन के समय में बदलाव होगा। इस बार सावन के शुरू होने के साथ एक और खास बात ये भी है कि सूर्य राशि बदलकर मिथुन से कर्क में प्रवेश करेंगे।

English summary :
Ashad Maas Purnima 2019 is on the lunar eclipse this year. Due to this, sutak kaal will start from evening of July 16, and this is the reason that devotees may have to wait a little for the worship and of Lord Shiva on the first day of Savan. The month of Sawan-2019 will start on July 17.


Web Title: Sawan 2019 date Shravan month starts with Chandra Grahan puja and darshan time of Lord Shiva

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे