Rashi Parivartan: 3 नवंबर को बुध का तुला राशि में होगा प्रवेश, राशि अनुसार जानें आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव और उपाय

By गुणातीत ओझा | Updated: November 2, 2020 08:03 IST2020-11-01T18:42:55+5:302020-11-02T08:03:25+5:30

बुध ग्रह मंगलवार 3 नवंबर 2020 को तुला राशि मे मार्गी होंगे। बुध 27 नवंबर तक मार्गी रहकर चराचर जगत को प्रभावित करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में बुध देवताओं का संदेशवाहक ग्रह बताया गया है।

Rashi Parivartan: Mercury will enter Libra on November 3 know what will be the effect according to your zodiac | Rashi Parivartan: 3 नवंबर को बुध का तुला राशि में होगा प्रवेश, राशि अनुसार जानें आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव और उपाय

बुध तुला राशि में होने जा रहे हैं मार्गी, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव।

Highlightsबुध ग्रह मंगलवार 3 नवंबर 2020 को तुला राशि मे मार्गी होंगे।बुध 27 नवंबर तक मार्गी रहकर चराचर जगत को प्रभावित करेंगे।

बुध ग्रह मंगलवार 3 नवंबर 2020 को तुला राशि मे मार्गी होंगे। बुध 27 नवंबर तक मार्गी रहकर चराचर जगत को प्रभावित करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में बुध देवताओं का संदेशवाहक ग्रह बताया गया है। बुध ग्रह ज्योतिष के मुताबिक राशि चक्र में मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है। बुध सूर्य का निकटतम ग्रह है। बुध ग्रह को बुद्धि का प्रदाता कहा गया है। बुध ग्रह के लक्षण की बात करें तो यह व्यक्ति में बुद्धि, विवेक, हाज़िरजवाबी और हास्य–विनोद का प्रतिनिधित्व करता है। यह एक शुभ ग्रह है लेकिन कुछ स्थितियों में बुध अशुभ ग्रह में बदल सकता है। बुध कम्युनिकेशन का ग्रह है। 

आइए ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं कि बुध के मार्गी होने से सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा-

मेष राशि
पराक्रम में वृद्धि, जीवनसाथी के स्वास्थ्य में तनाव, साझेदारी में तनाव,प्रेम संबंधों में थोड़ा तनाव, बुद्धि का सकारात्मक एवं सफल प्रयोग।

वृष राशि
धन को लेकर थोड़ा तनाव के साथ प्रगति, परिवार में आन्तरिक तनाव, वाणी संभलकर बोले एवं अनावश्यक विवाद एवं खर्च से दूर रहे, संतान के प्रति थोड़ी चिन्ता।

मिथुन राशि
बुद्धि का सफल प्रयोग,स्वास्थ्य, सुख,विद्या में वृद्धि, संतान के पक्ष में प्रगति,लाभ में वृद्धि, परंतु अचानक नकारात्मक विचार एवं तनाव भी सम्भव।

कर्क राशि
सीने की तकलीफ, माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता, गृह एवं वाहन संबंधित खर्च या तनाव,मन अशांत,आन्तरिक डर या असंतोष। 

सिंह राशि 
धन संबंधित कार्यो में अवरोध के साथ सफलता, परिवार में कुछ मांगलिक या नया कार्य भी,व्यापार में विस्तार,आंतरिक डर।

कन्या राशि
धन वृद्धि के पूर्ण आसार, परिवार में नया कार्य,व्यापार में विस्तार, वाणी व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ, परंतु स्वयं एवं माता के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान दें।

तुला राशि 
कार्य क्षमता के बल पर नया कार्य या कार्यों में विस्तार। मानसिक चिन्ता बढ़ सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। पिता एवं घर का सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंध में वृद्धि एवं जीवन साथी का सहयोग।

वृश्चिक राशि
व्यय में अधिकता, आंतरिक रोग, ऋण एवं शत्रु के प्रति सावधान रहें, व्यापारिक गतिविधियों के लिए या नई कार्य योजना के लिए बड़ी यात्रा भी सम्भव।

धनु राशि
जीवनसाथी के सहयोग एवं सानिध्य में वृद्धि, प्रेम संबंध में वृद्धि, आय के साधनों एवं लाभ में वृद्धि, अध्ययन-अध्यापन में वृद्धि।

मकर राशि
राज्य सम्मान एवं परिश्रम में वृद्धि, कार्य क्षेत्र में प्रगति परंतु स्वास्थ्य के प्रति रहे सजग, गृह एवं वाहन सुख में वृद्धि।

कुम्भ राशि 
भाग्य का साथ मिलेगा, आन्तरिक डर, संतान के क्षेत्र से शुभ समाचार, अध्ययन-अध्यापन में रुकावट के साथ वृद्धि, पिता का सहयोग सानिध्य, उच्चाधिकारियों का सहयोग। 

मीन  राशि
पेट की एवं पेशाब संबंधित समस्या, धन वृद्धि, व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ, जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति रहे सजग, प्रेम संबंध में तनाव संभव।

बुध के उपाय 
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि बुध से पीड़ित व्यक्ति को मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए। बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए और साबूत हरे मूंग का दान करना चाहिए। बुधवार के दिन गणपति को सिंदुर चढ़ाएं।

बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं। दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है। पालक का दान करे। बुधवार को कन्या पूजा करके हरी वस्तुओं का दान करे।

Web Title: Rashi Parivartan: Mercury will enter Libra on November 3 know what will be the effect according to your zodiac

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे