Ramadan 2022: रमजान मुबारक, शुरू होने वाला है पाक महीना, दोस्तों को ये खास Whatsapp मैसेज, शायरी, Images भेजकर दें मुबारकबाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2022 14:10 IST2022-03-31T14:10:09+5:302022-03-31T14:10:09+5:30

Ramadan 2022: रमजान के मुबारक महीने में रोजे रखने की परंपरा है। इस महीने को सबसे पाक महीना माना गया है। 29 या 30 दिन के रोजे के बाद ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपने दोस्तों, सगे-संबंधियों को मुबारकबाद भी देते हैं।

ramadan 2022 ramzan best wishes whatsapp facebook status shayari-quotes on holy month | Ramadan 2022: रमजान मुबारक, शुरू होने वाला है पाक महीना, दोस्तों को ये खास Whatsapp मैसेज, शायरी, Images भेजकर दें मुबारकबाद

रमजान मुबारक

रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। यह इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है जिसे सबसे पवित्र माना गया है।आमतौर पर रोजे 29 से 30 दिनों तक रखे जाते हैं। इसके बाद ईद उल फितर मनाई जाती है। रमजान इस बार दो अप्रैल से इस बार शुरू हो रहा है। हालांकि चांद अगर दो अप्रैल को दिखा तो तीन अप्रैल से रोजा रखा जाएगा। इस महीने में दुनिया भर के मुसलमान जकात यानी दान देना, कुरान पढ़ना, पांचों वक्त नमाज पढ़ना आदि काम करते हैं।

ऐसी मान्यता है कि इससे अल्लाह तआला खुश होते हैं और अपने बंदे के सभी गुनाह माफ करते हैं। साथ ही रमजान में रोजेदार को झूठ बोलना, चुगली करना, गाली-गलौज करना, औरत को बुरी नजर से देखना, खाने को लालच भरी नजरों से देखना आदि मना होता है। इस महीने में कुरान पढ़ें और अल्लाह से अपने सभी बुरे कर्मों के लिए माफी भी मांगें। इस मौके पर अपने दोस्तों-सगे संबंधियों को मुबारकबाद देकर भी आप इस महीने को और खास बना सकते हैं। पढ़ें रमजान पर मुबारक संदेश- 

1. खुशियां नसीब हों, जन्नत करीब हो
तू चाहे जिसे, वो तेरे करीब हो
इस तरह हो रह करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की तुझे जियारत नसीब हो
रमजान मुबारक-2022

2. न रहेगा ये सदा
कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां
गुजर रहा माह-ए-रमजान है।
रमजान मुबारक

3. रमजान लेकर आया है 
दुआओं की झोली में सच के अल्फाज
दिल से अल्लाह को याद करे
और पढ़ते रहो नमाज
रमजान मुबारक

4. रमजान का मुबारक महीना
अल्लाह की इबादत का महीना
मोहब्बत उस मबूद की
अहमियत उस खुदाई इल्म की
यही है राह-ए-ए-खुदाई का महीना

5. सूरज की किरणें, तारों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
हर घड़ी हो खुशहाल
आपको रमजान मुबारक

6. ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल अभी काफी कर्ज चुकाना है
अल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना है
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है
रमजान मुबारक

7. चांद-सूरज और ये तारे
कहने आए हैं तुमको सारे
रमजान में रोजे की मांगों दुआ 
और समझो हर सपना है पूरा हुआ
रमजान मुबारक

8. आपको हजारों खुशियां नसीब हों
और आपको तमाम इबादत मकबूल और मंजूर हो
अल्लाह हम सबपे अपना फजल कायम करे
रमजान मुबारक

9. रमजान का चांद देखा
रोजे की दुआ मांगी
रोशन सितारा देखा
आपकी खैरियक की दुआ मांगी
रमजान मुबारक

10. होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए, 
बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए, 
चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको, 
आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए!
रमजान मुबारक

Web Title: ramadan 2022 ramzan best wishes whatsapp facebook status shayari-quotes on holy month

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे