अशुभ काल पंचक हुआ शुरू, 28 अप्रैल से 3 मई तक ना करें ये 5 काम

By गुलनीत कौर | Published: April 28, 2019 09:53 AM2019-04-28T09:53:31+5:302019-04-28T09:53:31+5:30

पंचक काल में घर, मकान, फैक्ट्री किसी भी चीज का निर्माण रुकवा देना चाहिए। खासतौर पर घर की छत का निर्माण नहीं होना चाहिए। मान्यतानुसार पंचक काल में किया गया यह काम भविष्य में धन हानि लाता है

Panchak Nakshatra starts from 28 april ends 3 may, Know do's and don'ts of Panchak | अशुभ काल पंचक हुआ शुरू, 28 अप्रैल से 3 मई तक ना करें ये 5 काम

अशुभ काल पंचक हुआ शुरू, 28 अप्रैल से 3 मई तक ना करें ये 5 काम

पंचक यानी पांच दिन। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुछ अशुभ नक्षत्र जब एक विशेष समय पर जाते हैं तो वे एक अशुभ काल को जन्म देते हैं। पंचक भी अशुभ नक्षत्रों के मेल से बना हुआ पांच दिनों का काल होता है जिस दौरान कुछ कार्यों को करना निषेध माना जाता है। 

पंचक हर थोड़े समय में आता है। इस बार पंचक 28 अप्रैल से शुरू होकर 3 मई तक चलेगा। यह 28 अप्रैल की दोपहर 3 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा और 3 मई की दोपहर 2 बजकर 41 मिनट तक मान्य रहेगा। ज्योतिष की राय में भूल से भी इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। ये फलित नहीं होते।

पंचक काल में नहीं करने चाहिए ये 5 काम:

1) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक काल के पांच दिनों में भूल से भी घास, लकड़ी या ईंधन जैसी वस्तुओं को खरीदकर घर नहीं लाना चाहिए। इन्हें एकत्रित करना अशुभ माना जाता है

2) पंचक काल में अगर परिवार में किसी करीबी की मृत्यु हो जाए तो बिना पूजा किए डाह संस्कार नहीं करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि पंचक में मृत्यु होने से मृत व्यक्ति के कोई पांच करीबियों का जीवन संकट में पड़ जाता है

3) पंचक काल के दौरान दक्षिण दिशा की ओर यात्रा नहीं करनी चाहिए। शास्त्रों में दक्षिण की दिशा को यम की दिशा यानी पाताल की दिशा माना जाता है। पंचक काल में इस दिशा में यात्रा करना हानिकारक सिद्ध हो सकता है

4) पंचक काल में घर, मकान, फैक्ट्री किसी भी चीज का निर्माण रुकवा देना चाहिए। खासतौर पर घर की छत का निर्माण नहीं होना चाहिए। मान्यतानुसार पंचक काल में किया गया यह काम भविष्य में धन हानि लाता है

यह भी पढ़ें: इन 5 कामों को करने वाले व्यक्ति से नाराज हो जाते हैं शनिदेव, क्रूर दृष्टि से बचाव के लिए करें ये तीन काम

5) घर-मकान के अलावा पंचक काल के दौरान फर्नीचर भी नहीं बनवाना चाहिए। विशेष रूप से इस समय पलंग नहीं बनवाना चाहिए। मान्यता है क ऐसा करने से हुम खुद ही मुसीबतों को न्योता दे देते हैं

Web Title: Panchak Nakshatra starts from 28 april ends 3 may, Know do's and don'ts of Panchak

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे