नए साल पर भक्तिमय हुआ देश, शिमला के मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

By IANS | Updated: January 1, 2018 16:09 IST2018-01-01T15:30:33+5:302018-01-01T16:09:30+5:30

लोगों ने पूजा-पाठ और मंदिर दर्शन के साथ किया नए साल का स्वागत, मंदिरों में दिखी भारी भीड़।

New Year Celebration: people pay visit to temples in shimla | नए साल पर भक्तिमय हुआ देश, शिमला के मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नए साल पर भक्तिमय हुआ देश, शिमला के मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नव वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। नैना देवी मंदिर के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "आज हम मंदिर में करीब 20,000 श्रद्धालुओं के आने की उ्म्मीद कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं का आना अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।

बिलासपुर जिले में स्थित उत्तर भारत के सबसे व्यस्त मंदिरों में से एक नैना देवी में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से अधिकतर श्रद्धालु आए।

उना के चिंतपुरी, हमीरपुर के बाबा बालाक नाथ, ब्रजेश्वरी देवी, कांगड़ा के ज्वालाजी एवं चामुंडा और शिमला जिले के भीमकली और हटेश्वरी के लोकप्रिय मंदिरों में भीड़ देखी गई।

भक्त भी ब्रजेश्वरी देवी, नैना देवी, चिंतपुरी और ज्वालाजी मंदिरों के दर्शन को लाइव देख पाएंगे और इसका ऑनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा। 

Web Title: New Year Celebration: people pay visit to temples in shimla

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे