नवरात्रि: 4 करोड़ कैश और 4 करोड़ सोने से सजा है देवी का ये मंदिर, दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालू

By मेघना वर्मा | Published: October 15, 2018 12:22 PM2018-10-15T12:22:12+5:302018-10-15T12:22:12+5:30

Vasavi Kanyaka Parameshwari Temple: 130 साल पुरानी इस मंदिर को हर साल ही खास तरह से सजाया जाता है लेकिन इस बार इस मंदिर को कुछ अनोखे अंदाज में ही सजाया गया है जिसके कारण यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Navratri: temple in visakhapatnam has decorated with cash worth 4 crores and 4 kgs of gold | नवरात्रि: 4 करोड़ कैश और 4 करोड़ सोने से सजा है देवी का ये मंदिर, दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालू

नवरात्रि: 4 करोड़ कैश और 4 करोड़ सोने से सजा है देवी का ये मंदिर, दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालू

देश भर में नवरात्रि की धूम है जहां भक्त मां दुर्गा की अराधना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग मां के 9 दिन का उपवास कर रहे हैं। देश में हर जगह दुर्गा पूजा पंडाल भी सज रहा है जिसमें मां दुर्गा की खूबसूरत मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा। आपने भी आज तक जितने भी देवी मंदिरों को देखा होगा उसमें फूल और तरह-तरह की चीजों से श्रृंगार होते देखा होगा। लेकिन क्या कभी कैश और प्योर सोने से देवी का दरबार सजते देखा है?

जी हां देश में एक देवी मंदिर ऐसा भी है जहां 4 किलों सोने और 4 करोड़ कैश रूपयों से देवी और देवी पंडाल का श्रृंगार हुआ है। एएनआई की एक खबर के अनुसार आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम मंदिर में नवरात्रि के मौके पर काफी भीड़ उमड़ रही है। इस मंदिर को सजाने के लिए 4 करोड़ रूपये कैश का इस्तेमाल किया गया है साथ ही 4 किलों शुद्ध सोने से भी सजावट की गई है। 



 

जानकारी के अनुसार विशाखापट्टनम के वासवी कन्यका परमेश्वरी मंदिर की सजावट इस साल कुछ अनोखे अंदाज में हुई है जिसे देखने देश भर से लोग यहां आ रहे हैं। इस मंदिर को जहां 4 करोड़ कैश से सजाया गया है वहीं 4 किलो से ज्यादा सोने के आभूषण माता की प्रतिमा का पहनाए गए हैं। 

130 साल पुरानी इस मंदिर को हर साल ही खास तरह से सजाया जाता है लेकिन इस बार इस मंदिर को कुछ अनोखे अंदाज में ही सजाया गया है जिसके कारण यह चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जहां सोशल साइट्स पर लोग इस खबर को झूठा बता रहे हैं वहीं इसकी तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं। 

English summary :
Navaratri is being celebrated across the whole country. Devotees worships Goddess Durga during Navratri. Some devotees observes fast for complete 9 days to worship Goddess Durga. Beautiful and magnificent Durga Puja Pandals are made everywhere in the country, in which beautiful idols of Goddess Durga are paced. There is a Goddess Temple (Vasavi Kanyaka Parameshwari Temple) in Visakhapatnam where 4 kilos of gold and rupees 4 crore cash have been used to decorate Goddess Kanyaka Parameshwari idol and Pandal.


Web Title: Navratri: temple in visakhapatnam has decorated with cash worth 4 crores and 4 kgs of gold

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे