Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति के मौके पर गंगासगार मेले में उमड़ी भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 14, 2026 11:01 IST2026-01-14T10:58:57+5:302026-01-14T11:01:07+5:30

Makar Sankranti 2026: दुनिया भर से लाखों तीर्थयात्री मकर संक्रांति की कड़ाके की ठंड में मोक्ष की तलाश में गंगासागर मेले में आते हैं।

Makar Sankranti 2026 Huge crowd at Gangasagar fair on Makar Sankranti lakhs of devotees took bath | Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति के मौके पर गंगासगार मेले में उमड़ी भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति के मौके पर गंगासगार मेले में उमड़ी भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार की सुबह पश्चिम बंगाल में हुगली नदी और सागर द्वीप में बंगाल की खाड़ी के संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड का सामना करते हुए सूर्योदय के समय स्नान किया और दक्षिण 24 परगना जिले के द्वीप पर स्थित कपिल मुनि आश्रम में प्रार्थना की जहां गंगासागर मेला का आयोजन हो रहा है। शाही स्नान का समय अपराह्न एक बजकर 19 मिनट से शुरू होने वाला है और यह 24 घंटे तक चलेगा।

देश के विभिन्न कोनों से आने वाले भारी जनसमूह को देखते हुए राज्य सरकार ने कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित सागर द्वीप पर वृहद व्यवस्था की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि समुद्र और गंगा की सहायक नदी हुगली नदी के संगम पर अधिक से अधिक लोगों के स्नान करने की उम्मीद है क्योंकि ‘शाही स्नान’ तो अभी शुरू होना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वार्षिक मेले के मद्देनजर जिलों में तथा कोलकाता के रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा कि पहली बार अत्याधुनिक जल ड्रोन, जिन्हें ‘बचाव ड्रोन’ के रूप में भी जाना जाता है, को तट के किनारे निरंतर निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इन ड्रोनों को विशेष रूप से कपिल मुनि आश्रम और मुख्य स्नान घाटों के आसपास निगरानी बढ़ाने के लिए तैनात किया गया है। ये बचाव ड्रोन 100 किलोग्राम तक का भार ले जाने में सक्षम हैं और संकट में फंसे श्रद्धालुओं को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचा सकते हैं।’’ 

Web Title: Makar Sankranti 2026 Huge crowd at Gangasagar fair on Makar Sankranti lakhs of devotees took bath

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे