2019 में होंगे कुल पांच ग्रहण, जानें कौन सा होगा आपके लिए अशुभ

By मेघना वर्मा | Published: January 4, 2019 09:17 AM2019-01-04T09:17:51+5:302019-01-04T09:17:51+5:30

वैसे तो इस साल कुल 5 ग्रहण होगे हैं मगर भारत में सिर्फ दो ग्रहण ही दिखाई देंगे।

list of total 5 lunar solar eclipse in 2019 date and time | 2019 में होंगे कुल पांच ग्रहण, जानें कौन सा होगा आपके लिए अशुभ

2019 में होंगे कुल पांच ग्रहण, जानें कौन सा होगा आपके लिए अशुभ

2019 का नया साल राजनैतिक और एंटरटेनमेंट जगत के नजरिए से महत्वपूर्ण तो है साथ ही पंचाग और ज्योतिषशास्त्र के नजरिए से भी ये जरूरी है। 2019 में ग्रहण की बात करें तो इस साल कुल 5 ग्रहण पड़ने वाले हैं। मगर भारत में सिर्फ दो ग्रहण ही दिखाई देंगे। आइए आपको बताते हैं कब और किस तारीख को पड़ रहे हैं इस साल ग्रहण और क्या है समय। 

6 जनवरी से होगी शुरूआत 

सूर्य ग्रहण

6 जनवरी: सुबह 4.05 बजे से 9.18 बजे
2 जुलाई: रात्रि 11.31 बजे से 2.17 बजे
26 दिसंबर: सुबह 8.17 से 10.57 बजे

चंद्रग्रहण

21 जनवरी: सुबह 9.03बजे से 12.20 बजे
16 जुलाई: दोपहर 1.31 बजे से शाम 4.40 बजे

भारत में दिखेंगे सिर्फ दो सूर्यग्रहण

वैसे तो इस साल कुल 5 ग्रहण होगे हैं मगर भारत में सिर्फ दो ग्रहण ही दिखाई देंगे। उनमें 16 जुलाई को पड़न वाला चन्द्रग्रहण और 26 दिसंबर वाला सूर्य ग्रहण शामिल होगा। आपको बता दें 16 जुलाई का चंद्र ग्रहण आंशिक चंद्र ग्रहण होगा जो कुल 2 घंटे 58 मिनट तक रहेगा। ये ना सिर्फ भारत में पूरी तरह दिखाई देगा बल्कि आस-पास के देश पर भी इसका असर होगा। 

इसके अलावा 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण भी भारत में दिखेगा। ये भी आंशिक रूप से होगा। भारत के साथ यह साउदी में देखा जा सकेगा। खबरों की मानें तो इसका असर भारत पर अशुभ होगा।

English summary :
List of total Lunar Solar eclipse in 2019 Date and Time: The New Year of 2019 is important from the political and entertainment perspective and it is also important from the point of view of Panchag and astrology. Eclipse in 2019, there are a total of 5 eclipses this year. But only two eclipses will be seen in India.


Web Title: list of total 5 lunar solar eclipse in 2019 date and time

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे