लाइव न्यूज़ :

अगर गुरु नानक ना करते ये एक भूल, तो कैसे भरता आज करोड़ों लोगों का पेट, पढ़ें एक सच्ची कहानी

By गुलनीत कौर | Updated: November 23, 2018 10:39 IST

गुरु नानक उस समय महज 10 से 12 वर्ष के रहे होंगे। पिता महता कालू ने उन्हें बुलाया और कहा कि ये लो 20 रूपये। तुम बाजार जाओ, इन 20 रूपये से एक कारोबार शुरू करो लेकिन इसके बाद जो नानक ने किया उसपर पिता को बेहद गुस्सा आया।

Open in App

कार्तिक महीने की पूर्णिमा को राय भोए की तलवंडी गांव (तत्कालीन पाकिस्तान) में रहने वाले महता कालू और तृप्ता जी के यहां एक पुत्र ने जन्म लिया। जन्म के समय इस बच्चे के चेहरे पर सूरज की चमक जितना तेज और मुख पर भीनी-सी मुस्कराहट थी। दोनों के लिए यह पुत्र किसी भी साधारण बच्चे जैसा था लेकिन कौन जानता था कि महता कालू का यह पुत्र भविष्य में सिख धर्म का संस्थापक बनेगा एक दुनिया में एकेश्वरवाद का सन्देश पहुंचाएगा। 

''सतिगुरु नानक प्रगटिया, मिट्टी धुंध जग चानन होआ'', गुरु नानक देव से जुड़ी गुरुबाणी की यह पंक्ति कहती है कि गुरु नानक के जन्म से यह सृष्टि भी धन्य हो गई थी। उसे मालूम हो गया था कि संसार में जाती, धर्म और रंग-रूप के नाम पर बंटे मनुष्य को बांधने वाले महापुरुष ने अवतार धारण कर लिया है।

गुरु नानक बचपन से ही अंधविश्वास के खिलाफ थे। वे उंच-नीच से परे थे। वे सभी धर्म, जाति के लोगों को एक सामान मानते थे। अमीर-गरीब में कभी अंतर नहीं किया और लोगों को भी समझाया कि हर मनुष्य एक सामान ही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण उन्होंने कच्ची उम्र में ही दिया, जो आगे चलकर सभी के लिए मिसाल बना। आइए आपको एक कहानी सुनाते हैं:

गुरु नानक उस समय महज 10 से 12 वर्ष के रहे होंगे। पिता महता कालू ने उन्हें बुलाया और कहा कि ये लो 20 रूपये। तुम बाजार जाओ, इन 20 रूपये से एक कारोबार शुरू करो और शाम ढलने तक घर लौटते समय मुनाफ़ा कमाकर ही आना।

नानक ने पिता से पैसे लिए और बाजार की ओर रवाना हो गए। बाजार से गुजरते हुए नानक की नजर एक भूखे भिखारी पर पड़ी। वह भूख से बिलख रहा था। नानक ने अपने हाथ की मुट्ठी में बंद पैसे देखे और दूसरी बार उस भिखारी की ओर देखा। इसके बाद नानक आगे चल दिए। 

कुछ देर बाद नानक हाथ में खाने की खूब सारी चीजें लिए हुए उस भिखारी के पास पहुंचे। उसे भरपेट खाना खिलाया और जाने अनजाने में ही 'लंगर' की प्रथा आरम्भ की। भिखारी लो लंगर खिलाने के बाद खाली हाथ नानक घर की ओर लौट गए।

यह भी पढ़ें: गुरु नानक जयंती 2018: ये 5 हैं प्रमुख गुरुद्वारा, जानिए क्या है इससे जुड़ा इतिहास

पिता महता कालू का क्रोध

जब वे घर पहुंचे तो महता कालू उनपर बेहद क्रोधित हुए। ना तो नानक के पास कारोबार से किया हुआ कोई मुनाफ़ा था और ना ही वे 20 रूपये थे जो पिता महता कालू ने उन्हें दिए थे।

गुस्से में महता कालू ने उनसे पूछा कि मैनें तुम्हें जो पैसे दिए थे उसका तुमने क्या किया। तो विनम्रता से नानक ने कहा कि मैंने उन पैसों से भूखे भिखारियों का पेट भरा। यह सुनते ही महता कालू गुस्से से और भी लाला हो गए। 

वे नानक पर चिल्लाए और कहा कि मैनें तुम्हें कारोबार करके मुनाफ़ा कमाने के लिए पैसे दिए थे और तुम उन्हें भिखारों पर खर्च करके आ गए। तब नानक ने जो जवाब दिया उसे सुन महता कालू पूरी तरह शांत हो गए। नानक ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा काम किसी जरूरतमंद की मदद करना और उस मदद से यदि उनका भला हो जाए तो इससे बड़ा मुनाफ़ा क्या हो सकता है।

गुरु नानक का लंगर

आज गुरु नानक की इस लंगर प्रथा का सभी सिख श्रद्धालु दिल से दिल से पालन करते हैं। सिख गुरुद्वारों में अमीर से लेकर गरीब, सभी एक लाइन में बैठकर गुरु नानक के गर का सेवन करते हैं। इतिहासिल गुरुद्वारों में चौबीसो घंटे लंगर चलता है। सिख मानते हैं कि वे आज भी गुरु नानक के उस 20 रूपये के निवेश का मुनाफ़ा ले रहे हैं और उस मुनाफे को दूसरे में भी बांट रहे हैं।

टॅग्स :गुरु नानककार्तिक मासपूर्णिमासिखSikh
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

पूजा पाठMargashirsha Purnima 2025 Date: कब है मार्गशीर्ष पूर्णिमा? जानिए तिथि, दान- स्नान का शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय और महत्व

भारतअसमः एक से ज्यादा शादी किया तो जुर्म?, मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा- धर्म से परे और इस्लाम के खिलाफ नहीं?, जानें क्या है कानून

भारतPublic holiday in Delhi: शहीदी दिवस के मौके पर आज दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश, जानें क्या खुला क्या बंद रहेगा

भारतपाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे गई पंजाबी महिला लापता, जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 04 December 2025: आज वित्तीय कार्यों में सफलता का दिन, पर ध्यान से लेने होंगे फैसले

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 03 December 2025: आज इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार, खुलेंगे भाग्य के द्वार