खरमास प्रारंभ, एक माह बाद गूंजेगी शहनाई, जानें कब-कब हैं शुभ मुहूर्त
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2021 21:56 IST2021-03-15T21:55:04+5:302021-03-15T21:56:10+5:30
14 अप्रैल तक खरमास रहेगा. 14 मार्च की शाम सूर्य ने कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किया है. 14 अप्रैल तक सूर्य मीन राशि में ही रहेंगे.

इस वर्ष गुरु ग्रह 19 जनवरी 2021 को अस्त हुए थे जो 16 फरवरी 2021 को उदित हो गए.
नागपुरः इस वर्ष मांगलिक कार्यों में कोविड के साथ-साथ ग्रहों की चाल भी विवाह के इच्छुक युगलों के लिए बाधक बन रही है.
पहले गुरु, फिर शुक्र के अस्त होने के बाद अब खरमास प्रारंभ हो चुका है. खरमास मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता. ऐसे में शहनाइयों की गूंज एक माह बाद ही सुनाई देगी. हालांकि परिवारों में यह चिंता है कि कोविड संक्रमण का बढ़ता प्रकोप इसमें भी खलल न डाल दे.
18 अप्रैल से विवाह के मुहूर्त बन रहे हैं. इस संबंध में पं. उमेश तिवारी ने बताया कि पंचांग के अनुसार 14 अप्रैल तक खरमास रहेगा. 14 मार्च की शाम सूर्य ने कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किया है. 14 अप्रैल तक सूर्य मीन राशि में ही रहेंगे. 14 अप्रैल को जब सूर्य मीन राशि से निकलकर फिर से मेष राशि में आएंगे, तब खरमास समाप्त होगा.
मुहूर्तों का विशेष महत्व हर शुभ कार्य को करने के पूर्व मुहूर्त देखा जाता है. विशेष रूप से मांगलिक कार्यों में इसकी अधिक महत्ता होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास या गुरु और शुक्र तारा अस्त होने के दौरान या देवशयनी अवधि में मांगलिक कार्य नहीं होते.
इस वर्ष गुरु ग्रह 19 जनवरी 2021 को अस्त हुए थे जो 16 फरवरी 2021 को उदित हो गए, लेकिन इसी दिन यानी 16 फरवरी को शुक्र ग्रह अस्त हो गया जो अब चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 18 अप्रैल 2021 को उदित होगा. ऐसे में विवाह का शुभ मुहूर्त 18 अप्रैल के बाद का ही है.
कब-कब हैं शुभ मुहूर्त
अप्रैल - 18, 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30 मई - 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 जून - 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24 जुलाई - 1, 2, 7, 13 और 15 नवंबर - 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 दिसंबर - 1, 2, 6, 7, 11 और 13