Khajrana Ganesh Mandir: 1.25 लाख तिल-गुड़ लड्डू, 6 भट्टियों पर 30 रसोइये करेंगे तैयार?, 17 जनवरी तक भक्तों को मिलेंगे प्रसाद 

By मुकेश मिश्रा | Updated: January 12, 2025 12:55 IST2025-01-12T12:54:11+5:302025-01-12T12:55:10+5:30

Khajrana Ganesh Mandir भक्त मंडल द्वारा सवा लाख लड्डुओं के भोग का प्रसाद वितरण भी कलेक्टर एवं निगम आयुक्त  द्वारा पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा।

Khajrana Ganesh Mandir 1-25 lakh sesame-jaggery laddus 30 cooks prepare 6 furnaces devotees will get prasad till January 17 indore madhya pradesh | Khajrana Ganesh Mandir: 1.25 लाख तिल-गुड़ लड्डू, 6 भट्टियों पर 30 रसोइये करेंगे तैयार?, 17 जनवरी तक भक्तों को मिलेंगे प्रसाद 

file photo

Highlightsअतिथियों द्वारा 17 जनवरी को सुबह 10 बजे ध्वजा पूजन के साथ किया जाएगा। लड्डुओं के निर्माण का काम छह भट्टियों पर शुरू कर दिया गया है। लड्डू बनाने का काम 16 जनवरी की रात तक चलेगा।

Khajrana Ganesh Mandir: खजराना गणेश मंदिर पर 17 से 19 जनवरी तक लगने वाले परंपरागत तिल चतुर्थी मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। भक्त मंडल द्वारा तिल चतुर्थी मेले के शुभारंभ पर 17 जनवरी को तिल गुड़ के सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। शनिवार को मंदिर पर पुजारी पं. मोहन भट्ट, धर्मेन्द्र भट्ट एवं पं. अशोक भट्ट द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लड्डुओं के निर्माण का काम छह भट्टियों पर शुरू कर दिया गया है। मेले का शुभारंभ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह एवं मंदिर के प्रशासक तथा  निगमायुक्त शिवम वर्मा एवं अन्य अतिथियों द्वारा 17 जनवरी को सुबह 10 बजे ध्वजा पूजन के साथ किया जाएगा। भक्त मंडल द्वारा सवा लाख लड्डुओं के भोग का प्रसाद वितरण भी कलेक्टर एवं निगम आयुक्त  द्वारा पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा।

भक्त मंडल के संयोजक अरविंद बागड़ी  ने बताया कि आज सुबह शहर के प्रसिद्ध रसोइए खेमजी महाराज की टीम के रसोइयों ने सवा लाख लड्डुओ के निर्माण का काम शुरू कर दिया। लड्डू बनाने का काम 16 जनवरी की रात तक चलेगा। छह भट्टियों पर तीस  रसोइये मिलकर लड्डुओं का निर्माण करेंगे।

17 जनवरी को सुबह कलेक्टर, निगम आयुक्त एवं अन्य अतिथि गणेशजी को सवा लाख लड्डुओं का भोग समर्पित करेंगे और भक्तों में प्रसाद वितरण का शुभारंभ भी करेंगे। 18 जनवरी को गणेशजी को गोंद के लड्डुओं का भोग तथा 19 जनवरी को उड़द के लड्डुओं का भोग भी लगाया जाएगा। 

बागड़ी ने बताया कि तिल चतुर्थी मेले के लिए मंदिर परिसर को आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा से श्रृंगारित किया जा रहा है।  मंदिर तक पहुंचने वाले सभी मार्गों की मरम्मत एवं विद्युत व्यवस्था भी सुधारी जा रही है। मालवा का प्रख्यात मेला होने के कारण दूर-दूर से श्रद्धालु इस मेले में आते हैं। मेले में पुष्प श्रृंगार सहित पूजा के विभिन्न आयोजन भी होंगे। तीन दिवसीय इस मेले में दूर-दूर के दुकानदार भी आते हैं और मनोरंजन के सभी देशी साधन, चकरी, झूले आदि भी लगाए जाते हैं।

Web Title: Khajrana Ganesh Mandir 1-25 lakh sesame-jaggery laddus 30 cooks prepare 6 furnaces devotees will get prasad till January 17 indore madhya pradesh

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे