आज है कामदा एकादशी, इन उपायों को करने से संवर जाएगा भविष्य

By गुलनीत कौर | Published: March 27, 2018 10:13 AM2018-03-27T10:13:11+5:302018-03-27T10:13:11+5:30

भगवान विष्णु के किसी भी मंत्र का जाप करें और उन्हें तुलसी की माला अर्पित करें।

Kamada Ekadashi special: Do these remedies to attain the blessing of lord vishnu | आज है कामदा एकादशी, इन उपायों को करने से संवर जाएगा भविष्य

आज है कामदा एकादशी, इन उपायों को करने से संवर जाएगा भविष्य

हिन्दू धर्म में एकादशी का अत्यंत महत्व है। प्रति माह 2 बार एकादशी होती है, एक कृष्ण पक्ष की एकादशी और दूसरी शुक्ल पक्ष की एकादशी। इस प्रकार से वर्ष भर में 24 एकादाशियां होती हैं। किन्तु अधिक मास लगने पर यह एकादाशियां बढ़कर 26 भी हो जाती हैं। एकादशी पर सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु एवं उनके अवतारों की पूजा करने का महत्व है। आज कामदा एकादशी है। इस एकादशी को प्रेत योनि से मुक्ति दिलाने वाली एकादशी माना गया है। मान्यता है कि इसदिन व्रत-पूजन करने से मनुष्य मृत्यु उपरान्त प्रेत योनि से छुटकारा पाता है और उसकी आत्मा मोक्ष को प्राप्त करती है। लेकिन अगर आप आज के दिन व्रत नहीं भी कर रहे हैं तो शास्त्रों में दर्ज कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं। ये उपाय आपको कुछ लाभ तो देंगे ही साथ ही आपका भविष्य संवारने में भी सहयोगी सिद्ध होंगे। 

1. चूकी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है इसलिए इसदिन उन्हें प्रसन्न करने के भी उपाय किए जाते हैं। कहा जाता है कि भगवान विष्णु को पीला रंग बेहद पसंद है, इसलिए इसदिन उनकी कृपा पाने के लिए उन्हें पीले रंग के वस्त्र जरूर अर्पित करें

2. पीले वस्त्र ही नहीं, श्रीहरि को पीले रंग के खाद्य पदार्थों का भी भोग लगाएं। पीले केले या पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं और बाद में इसे प्रसाद के रूप में गरीबों में बांट दें

3. व्रत कर रहे हैं या नहीं, लेकिन भगवान विष्णु को एकादशी के दिन खीर का भोग अवश्य लगाएं

ये भी पढ़ें: हर दिन के लिए है एक खास मंत्र, करें जाप और पाएं समस्याओं से मुक्ति

4. भगवान विष्णु के किसी भी मंत्र का जाप करें और उन्हें तुलसी की माला अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से वे प्रसन्न होते हैं

5. भगवान विष्णु को कमल का फूल प्रिय है, इसदिन मंदिर जा कर भगवान कृष्ण या भगवान राम की मूर्ति पर कमल का फूल चढ़ाएं

6. मन की किसी इच्छा को पूरा करना चाहते हैं तो किसी भी कादशी पर भगवान विष्णु को इत्र चढ़ाएं। ऐसा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं

Web Title: Kamada Ekadashi special: Do these remedies to attain the blessing of lord vishnu

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे