जानें तुला राशि साल 2021 राशिफल

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 24, 2020 13:28 IST2020-12-24T13:28:03+5:302020-12-24T13:28:14+5:30

आपके साथी को उनके काम में नये अवसर मिलने पर आर्थिक स्थिति बेहतर होगी जिससे उनके काम में आगे बढ़ने का उनका सपना सच होगा.

Horoscope 2021 Virgo 2021 Tula Raashifal 2021 | जानें तुला राशि साल 2021 राशिफल

जानें तुला राशि साल 2021 राशिफल

नये साल की शुरुआत होने में सिर्फ एक सप्ताह बचा हुआ है. साल 2021 में शनि और राहु-केतु अपनी राशि नहीं बदलेंगे. शनि देव नए साल में अपनी स्वराशि मकर में ही स्थित रहेंगे. जबकि राहु वृषभ में और केतु वृश्चिक राशि में स्थित रहेंगे. वहीं, 2021 में कई राशियों पर शनि की टेढ़ी नजर रहेगी. आइए जानते हैं साल 2021 तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

 

तुला राशि वालों के लिए वर्ष 2021 का प्रारंभ ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा हुआ होगा
आपके लिए अप्रैल का महीना सबसे शुभ रहने वाला है
इस महीने आप कई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जिनके अच्छे परिणाम आपको पूरे साल मिलेंगे
एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि जो भी बोलें, सोच समझ कर बोलें
इस वर्ष करियर में काम के साथ-साथ महत्वाकांक्षा भी बढ़ाकर रखनी होगी
जो लोग व्यापार में बदलाव करना चाहते हैं या नौकरी छोड़कर अपना नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए मार्च तक का समय बहुत उत्तम रहेगा
 


जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें भी मार्च तक तेजी से सफलता प्राप्त होगी
अगस्त और सितंबर में विदेश जाने के इच्छुक लोगों को सफलता मिलेगी
मई के बाद नए वाहन लेने का सपना भी इस साल पूरा होगा
किसी नई जगह के निर्माण के ऊपर साल के मध्य में धन खर्च हो सकता है
आपका वैवाहिक जीवन इस वर्ष मिलाजुला रहेगा
आपके साथी को उनके काम में नये अवसर मिलने पर आर्थिक स्थिति बेहतर होगी
जिससे उनके काम में आगे बढ़ने का उनका सपना सच होगा
तुला राशि वालों का स्वास्थ्य इस वर्ष कुछ नाज़ुक रहेगा, जिस वजह से बहुत ही संभलकर चलने का समय होगा
वर्ष के मध्य में समय मानसिक तनाव के लिए समय कुछ कमजोर रहेगा, इस समय में किसी धार्मिक स्थान पर जाने से ही आपको राहत मिलेगी

Web Title: Horoscope 2021 Virgo 2021 Tula Raashifal 2021

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे