Happy New Year 2020: कहीं रेड अंडरवियर तो कहीं प्लेट तोड़कर, दुनिया भर में नये साल के स्वागत की 7 अजीबोगरीब परंपरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 27, 2019 15:03 IST2019-12-27T15:03:40+5:302019-12-27T15:03:40+5:30

Happy New Year 2020: नये साल को लेकर पूरी दुनिया में तैयारी जारी है। दुनिया भर के कई देशों में अलग-अलग तरीकों से नये साल का जश्न मनाया जाता है। वैसे, कई जगहों पर बेहद अजीबोगरीब परंपरा प्रचलित है।

Happy New Year 2020 7 bizarre ways to celebrate new year around the world | Happy New Year 2020: कहीं रेड अंडरवियर तो कहीं प्लेट तोड़कर, दुनिया भर में नये साल के स्वागत की 7 अजीबोगरीब परंपरा

Happy New Year 2020: दुनिया भर में नया साल मनाने की अजीबोगरीब परंपरा

Highlightsनये साल के स्वागत को लेकर दुनिया भर में प्रचलित हैं अजीबोगरीब परंपरानये साल की पूर्व संध्या पर इटली में रेड अंडरवियर पहनने की है परंपरा

Happy New Year 2020: नया साल हर बार पूरी दुनिया के लिए नई उम्मीदें लेकर आता है। इस बार भी पूरी दुनिया नये साल के स्वागत की तैयारी में जुट गई है। साल 2020 की शुरुआत से पहले बीत रहे साल की विदाई और नये साल के स्वागत को लेकर हर कोई उत्साहित है। वैसे, क्या आप जानते हैं ऑस्ट्रेलिया से लेकर एशिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका तक में नये साल का जश्न मनाने की परंपरा भी अलग-अलग है। इनमें से कई तो बेहद अजीबोगरीब है। आईए, नजर डालते हैं कुछ ऐसी परंपराओं पर...

इटली में रेड अंडरवियर की परंपरा: इटली के लोगों के लिए लाल रंग का बहुत महत्व है। वे इसे सौभाग्य और अच्छाई का रंग मानते हैं। दिलचस्प बात ये है कि नये साल से पूर्व संध्या को यहां लाल अंडरवियर पहनने की परंपरा है। ज्यादातर लोग मानते हैं कि इससे खुशियां और समृद्धि आती है।  

एक दिन में 12 बार खाना: यूरोपीय देश इस्टोनिया के लोग मानते हैं कि नये साल की पूर्व संध्या पर जितनी बार खाना खाएंगे वो उनका 'गुडलक' होगा। नये साल से पहले वाले दिन इस्टोनिया में सात बार खाना तो एक तरह से अनिवार्य है। हालांकि, कुछ लोग 12 बार खाने तक की कोशिश करते हैं ताकि नय़े साल के 12 महीने उनके लिए अच्छे गुजरे।

डेनमार्क में प्लेट तोड़ने की परंपरा: डेनमार्क में नये साल की पूर्व संध्या पर खाने की प्लेट तोड़ने की परंपरा है। लोग दूसरे के दरवाजों के सामने ये प्लेट फेंक कर तोड़ते हैं। टूटा प्लेट यहां अच्छी किस्मत और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। एक दोस्त दूसरे दोस्त के घर के सामने प्लेट तोड़ तक जताता है कि वो उसके लिए नये साल में अच्छी कामना कर रहा है। मान्यता है कि जिसके घर के सामने जितने प्लेट टूटते हैं, उसके लिए नया साल उतना ही अच्छा गुजरता है।

स्पेन में अंगूर लाते हैं सौभाग्य: स्पेन में नये साल पर अंगूर खाने की परंपरा है। दिलचस्प बात ये है कि यहां ऐसी मान्यता है कि नये साल के पहले मिनट में अगर 12 अंगूर के दाने खाये जाएं तो पूरा साल अच्छा बितेगा।

ब्राजील में लहरों पर कूदने की परंपरा: ब्राजील में सफेद पोशाक पहनकर समुद्र में गुलदस्ता डालने की परंपरा है। इसे समुद्र को भेंट के तौर पर देखा जाता है और मान्यता है कि इससे जीवन में शांति बनी रहती है। यहां नये साल की पूर्व संध्या पर लहरों पर कूदने की भी परंपरा है।

स्कॉटलैंड में ऐसे होता है नये साल का स्वागत: स्कॉटलैंड की राजधानी एडनबर्ग में नये साल का स्वागत 30 दिसंबर से ही शुरू हो जाता है। इस दिन हजारों लोग हाथ में टॉर्च लेकर 'River of Fire' बनाते हैं। इस रोशनी के साथ म्यूजिक बजता रहता है और कई तरह के रोमांचक खेलों का आयोजन किया जाता है।

मेक्सिको में खाली सूटकेस लेकर घूमने की परंपरा: नये साल की पूर्व संध्या पर तिजूआना शहर में अगर आप लोगों को सूटकेस लेकर घूमते देखें तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, ये सभी खाली होते हैं। ऐसी मान्यता है कि खाली सूटकेस आपके लिए समृद्धि लेकर आता है। साथ ही ये ट्रैवेल और एडवेंचर भी जिंदगी में लेकर आता है।

English summary :
The new year brings new expectations for the whole world. This time too, the whole world has started preparing for the new year. Everyone is excited about the farewell of the year before the beginning of the year 2020 and the reception of the new year.


Web Title: Happy New Year 2020 7 bizarre ways to celebrate new year around the world

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे