Happy Easter 2019 Wishes: यीशु मसीह के दोबारा जीवित होने की खुशी का ईसाई धर्म का दूसरा सबसे बड़ा फेस्टिवल ईस्टर डे (Easter Sunday) रविवार को मनाया जाएगा। बाइबल के अनुसार, शुक्रवार के दिन गुड फ्राइडे (Good Friday) को ईसा मसीह को सूली पर टांग दिया गया था और तीन दिन बाद रविवार को वो फिर जी उठे थे। इसी खुशी में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि ईसा मसीह को यहूदियों ने सूली पर चढ़वा दिया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया था कि ईसा मसीह खुद को प्रभु का बेटा कहा करते थे और नगर के लोगों को एक प्रभु की भक्ति करने के लिए प्रेरित करते थे। इसी वजह से वो यीशु से नाराज रहा करते थे। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने ईसा मसीह को सूली पर लटकाकर मार दिया था।
ईस्टर के दिन ईसाई धर्म के लोग नये कपड़े पहनकर चर्च जाते हैं। इस दिन गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाओं का दौर चलता है. लोग चर्च में मोमबत्तियां जलाकर यीशु मसीह में अपने विश्वास को प्रकट करते हैं। गरीबों में कपड़े और खाना बांटते हैं। लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईस्टर की बधाई देते हैं। हम आपको ईस्टर के कुछ खास बधाई संदेशों, फोटो और शायरी बता रहे हैं, जिन्हें आप दोस्तों, परिजनों और रिश्तेदारों को भेजकर ईस्टर की बधाई दे सकते हैं।
Easter Sunday Message and Wishes Quotes in Hindi
E- Enjoy (आनन्द )A- Ambition (महत्वाकांक्षा)S- Strong (शक्तिमान)T- Take pleasure (खुश रहो)E- Equality (समानता)R- Respect (आदर)
1) ऐ खुदा आ गया तू वापिस पास हमारे तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे। जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने चमका दी किस्मत, पुरे किये हमारे सपने।।
2) तेरा ऊंचा नामऊंचा तेरा धाम।तेरा ऊंचा कामसबको सम्मति दे भगवान।।
3) हर चेहरे पर रहे हैप्पीनेस हरदममिले अपनी मंजिल सबको चलते रहे कदम।साथ दें सच्चाई का, काम करें अच्छाई कावक्त यूं ही बीते, रहम रहे खुदाई का।।
Easter 2018 Quotes, Wishes And Greetings In Hindi
1) जीत चूमे तुम्हारे कदमहमेशा हंसते रहो तुम, ना आये गम।नए साज का नाया गीत गुनगुनाते रहो तुमहर दिन खुशी की नई सौगात पाओ तुम।।
2) ईस्टर की खुशियां कभी कम ना होनई जिंदगी की दोस्ती कभी कम ना हो।मुस्कान रहे हर इक फेस पर नाज है हमें यीशु मसीह पर।।
Easter 2019 Quotes, Wishes And Greetings In Hindi
1) Aaya is jahan me Jesuslekar happiness ki bharmaarDekh kar murat teri ai khudaAaya sukun dil ko beshumaar.
2) Lata hai happiness, lata hai pyarye din de sabko blessings hazarmann me naa rahe kisi ke gumEaster ki mubarak dete hain hum.
3) Phool khilne lage, Trees badhne lageKoyal geet sunaye, birds jagane lageHar dil khushi se naache-gaayeHar aankh naye sapne jagaye.
------------Easter 2019 Quotes, Wishes And Greetings In English
1) AbundanceHopeProsperityLoveHarmonyI wish you all of these for Easter!Have a wonderful Easter!
2) Be thankful because Jesus gave us another chance to be a good person.His death cleansed us from our sins.What a great deed!Happy Easter!
3) Open your heart to the Lord andHe will not leave you!You are special to Him.Feel blessed because a new life is given to you today!Happy Easter!
3) Easter bring Fun, Easter bring Happiness,Easter bring God Endless Blessings,Easter bring fresh love…Happy Easter to Youwith all best wishes
Easter Sunday quotes, sms and status for Whatsapp, Instagram, Facebook
1) यदि मैं (यीशु मसीह) मन में अनर्थ बात सोचता तो प्रभु मेरी न सुनता। परन्तु परमेश्वर ने तो मेरी प्रार्थना की ओर ध्यान दिया और मुझे सुना है।
2) हे यहोवा, भोर को मेरी वाणी तुझे सुनाई देगी, मैं भोर को प्रार्थना करके तेरी बाट जोहूंगा।
3) क्योंकि उस ने दु:खी को तुच्छ नहीं जाना और न उन से घृणा करता है, न ही उनसे अपना मुख छिपाता है, लेकिन जब उसने उसकी दोहाई दी, तब उसकी सुन ली।
4) संकट के दिन मुझे पुकार, मैं तुझे छुड़ाऊंगा, और तू मेरी महिमा करने आएगा।