Hanuman Ji Puja Vidhi: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, अन्यथा....

By रुस्तम राणा | Published: February 20, 2024 03:02 PM2024-02-20T15:02:00+5:302024-02-20T15:02:00+5:30

हनुमान जी अपने भक्तों के संकटों को हरने वाले हैं। उनकी पूजा से भक्तों के कष्ट-भय और भूत-पिशाच आदि से मुक्ति मिलती है। इसके साथ-साथ मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से कुंडली में मंगल ग्रह से जुड़े दोष दूर होते हैं और जातकों को इसके अनेकानेक लाभ भी प्राप्त होते हैं। 

Hanuman Ji Puja Vidhi: Keep these things in mind while worshiping Hanuman ji on Tuesday | Hanuman Ji Puja Vidhi: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, अन्यथा....

Hanuman Ji Puja Vidhi: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, अन्यथा....

Hanuman Ji Puja Vidhi: मंगलवार का दिन हनुमान जी के भक्तों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन वे मंगलवार व्रत करते हैं और हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हनुमान मंदिर में जाकर उनकी पूजा आराधना करते हैं। हनुमान जी अपने भक्तों के संकटों को हरने वाले हैं। उनकी पूजा से भक्तों के कष्ट-भय और भूत-पिशाच आदि से मुक्ति मिलती है। इसके साथ-साथ मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से कुंडली में मंगल ग्रह से जुड़े दोष दूर होते हैं और जातकों को इसके अनेकानेक लाभ भी प्राप्त होते हैं। 

यदि मंगल ग्रह किसी की कुंडली में कमजोर अथवा पीड़ित अवस्था में होता है तो फिर ऐसे जातकों के जीवन में तमाम विपदाएं और ये विपदाएं मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से दूर हो जाती हैं। हालांकि मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा में विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है। आज हम आपको इस आलेख में बताएंगे कि कैसे आप विधि विधान से हनुमान जी का व्रत रखने से खुशहाल जीवन पा सकते हैं। 

ऐसे करें हनुमान जी की पूजा

1. सबसे पहले हनुमान जी की मूर्ती की ओर मुंह करके लाल आसन पर बैठें।
2. मूर्ती के सामने घी का एक दीया जलाए।
3. अब आप चाहें तो अगरबत्ती और धूपबत्ती भी जला सकते हैं।
4. अब हाथ में चावल और फूल लेकर हनुमान जी का ध्यान करें।
5. सिंदूर और चमेली का तेल मूर्ती पर थोड़ा थोड़ा अर्पित करें।
6. हनुमान जी के सिर पर टीका लगाएं।
7. लाल गुलाब की माला चढ़ाएं।
8. भुने चने और गुड़ का नैवेद्य लगाएं।
9. आप चाहें तो हनुमान जी को केले या बनारसी पान भी अर्पित कर सकते हैं।
10. अब हनुमान चालीसा का पाठ करें।
11. अंत में हनुमान जी की आरती गावें।

मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप-

ॐ मारकाय नमः
ॐ पिंगाक्षाय नमः
 ॐ व्यापकाय नमः

Web Title: Hanuman Ji Puja Vidhi: Keep these things in mind while worshiping Hanuman ji on Tuesday

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे