Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ये मैसेज, तस्वीरें और Whatsapp status भेज कर दें शुभकामनाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2022 09:36 AM2022-04-15T09:36:12+5:302022-04-15T09:37:48+5:30

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती इस बार 16 अप्रैल को है। इस मौके पर हनुमान जी से जुड़े मैसेज, व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक स्टेटस के जरिए भेजें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं।

Hanuman Jayanti 2022 images, whatsapp msg, facebook stauts, shayari and sms in Hindi | Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ये मैसेज, तस्वीरें और Whatsapp status भेज कर दें शुभकामनाएं

16 अप्रैल को है हनुमान जयंती (फाइल फोटो)

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती इस बार 16 अप्रैल को मनाई जा रही है। यह दिन भगवान श्रीराम के परमभक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अनुसार हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था और इस बार यह 16 अप्रैल (शनिवार) को पड़ रहा है। हनुमान जयंती के दिन देश भर में विशेष अनुष्ठान और पूजा-पाठ का आयोजन होता है। इस दिन लोग पवन पुत्र हनुमान जी का आशीर्वाद एवं संकटों से मुक्ति पाने के लिए व्रत भी रखते हैं।  घरों में अखण्ड पाठ का आयोजन होता है। इस बेहद पवित्र मौके पर आप भी हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना कर सकते हैं। साथ ही अपने दोस्त या रिश्तेदारों को इस मैसेज, तस्वीरों, वाटसेप स्टेटस के जरिए हनुमान जयंती की बधाई दे सकते हैं-

1) जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

2) सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

3) बजरंग जिनका नाम है 
सत्संग जिनका काम है
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है 
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे 
Happy Hanuman Jayanti 2022

4) जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, 
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर, 
राम दूत अतुलित बल धामा, 
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम 
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभ कामनाएं!

5) जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का, 
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से, 
जन्मदिवस है उस बलवान का, 
बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का!
Happy Hanuman Jayanti 2022

6) आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का 
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का 
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की 
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

7) भूत पिशाच निकट नहीं आवे, 
महावीर जब नाम सुनावे, 
नासाये रोग हरे सब पीरा, 
जपत निरंतर हनुमत वीरा 
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई

Web Title: Hanuman Jayanti 2022 images, whatsapp msg, facebook stauts, shayari and sms in Hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे