Happy Guru Purnima 2020: आज गुरु को इन शुभकामनाओं के साथ करें विश

By गुणातीत ओझा | Published: July 4, 2020 04:34 PM2020-07-04T16:34:37+5:302020-07-05T06:07:52+5:30

गुरु पूर्णिमा (Guru purnima 2020): आज गुरु का दिन है। इस अनमोल अवसर पर अपने गुरुजनों को इन खास व्हाट्सएप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) संदेशों (Messages) के साथ आप शुभकामना देकर उनके प्रति अपना आभार प्रकट करें....

guru purnima 2020 quotes wishes whatsapp facebook messages | Happy Guru Purnima 2020: आज गुरु को इन शुभकामनाओं के साथ करें विश

आज गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुओं को भेजें ये संदेश।

Highlightsआज गुरु पूर्णिमा है और इस दिन गुरु की आराधना का विशेष महत्व है।इन खास व्हाट्सएप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) संदेशों (Messages) के साथ गुरु को दें शुभकामनाएं।

गुरु पूर्णिमा (Guru purnima 2020): आज गुरु पूर्णिमा है और इस दिन गुरु की आराधना का विशेष महत्व है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाकर गुरु को प्रसन्न किया जाता है। जीवन में गुरु का योगदान महत्वपूर्ण होता है। जिन गुरुओं से आपने ज्ञान अर्जित किया हो उन्हें गुरु पूर्णिमा पर नमन करें। आज ही के दिन महाभारत की रचना करने वाले महर्षि वेद व्यास (Maharishi Veda Vyas) जी का जन्म दिवस भी है। महर्षि वेद व्यास ने सनातन धर्म के 18 पुराणों की रचना की है। गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस साल गुरु पूर्णिमा पर कोरोना लॉकडाउन (Covid 19 Lockdown) के चलते आप शायद अपने गुरु से मुलाकात कर न कर सकें। आप अपने घरों में रहकर डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने गुरु को महर्षि वेद व्यास गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं (Guru purnima wishes) दे सकते हैं। आप इन व्हाट्सएप (WhatsApp), फेसबुक संदेशों के जरिए अपने गुरु को शुभकामना दे सकते हैं....

1. गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल।
 करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय।

2. सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2020

3.गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण
गुरु पूर्णिमा 2020 की शुभकामनाएं

4. करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय
गुरु पूर्णिमा 2020 की हार्दिक बधाई.

5. गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं

6. गुरु हैं मेरे अनमोल
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2020

Web Title: guru purnima 2020 quotes wishes whatsapp facebook messages

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे