अब हेलीकॉप्टर से कर पाएंगे मथुरा के गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा, यूपी सरकार की नई पहल
By मेघना वर्मा | Updated: July 25, 2018 10:52 IST2018-07-25T10:44:54+5:302018-07-25T10:52:42+5:30
Govardhan Parikrama: ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है जब किसी आस्था से जुड़ी जगह पर हेलीकॉप्टर चलवाया जा रहा है। इससे पहले भी केदारनाथ और वैष्णों देवी में भी हेलीकॉप्टर की सुविधा दी गई हैं।

govardhan parikrama by helicopter
मथुरा का गोवर्धन में साल भर भक्तों और पर्यटकों का तांता लगा रहता है। यहां होने वाले मुड़िया मेला के दौरान गिरिराज धाम पर भी बहुत भीड़ जमा हो जाती है। परिक्रमा के लिए लोगों को कई दिनों तक का इंतजार करना पड़ता है। इसी भीड़ को देखते हुए इस बार सरकार एक नई योजना लेकर आई है। इस साल गिरिराज धाम की परिक्रमा लोग हेलीकॉप्टर के माध्यम से कर सकेंगे। गोवर्धन के मुड़िया मेला और पर्यटन उद्योग के बहुआयामी महत्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार इस साल यहां हेलीकॉप्टर की सुविधा मुहैया करवाएगी। इस हेलीकॉप्टर के माध्यम से लोग गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर पाएंगे।
26 से 28 जुलाई तक चलेगी परिक्रमा
लोगों की भीड़ को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके अन्तर्गत 26 से 28 जुलाई तक इस मेले के चलते परिक्रमार्थी 7 से 10 मिनट में पूरे गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर लेंगे। इस बात की घोषणा उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम ने हेलीकॉप्टर से गोवर्धन परिक्रमा शुरू करने की योजना को अंतिम रूप देकर मंगलवार को कर दिया है। 5 से 6 सीटर इस हेलीकॉप्टर में भक्तों को परिक्रमा करवाई जाएगी। इसके लिए गोवर्धन के डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में हैलीपेड को सही किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - शुरू होने वाला है सावन का महीना, शिव कृपा पानी हो तो पहले ही घर ले आएं ये 8 चीजें
2700 रूपये आएगा खर्च
तीन दिनों तक चलने वाली इस हेली परिक्रमा में प्रत्येक आदमी के लिए 2700 रूपये तक का खर्च आएगा। 26 जुलाई को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी जबकि 27 और 28 जुलाई को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर यह सुविधा शुरू होगी जो देर शाम 6 बजे तक चलेगी।
केदारनाथ और वैष्णों देवी में भी है हेलीकॉप्टर सुविधा
ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है जब किसी आस्था से जुड़ी जगह पर हेलीकॉप्टर चलवाया जा रहा है। इससे पहले भी केदारनाथ और वैष्णों देवी में भी हेलीकॉप्टर की सुविधा दी गई हैं। वैष्णों देवी में कटरा से सांझीछत तक और केदारनाथ में गुप्तकाशी से केदारनाथ तक यह सुविधा उपलब्ध है। इस सैर के लिए आपको पहले से ऑनलाइन बुकिंग करवानी पड़ती है।
