Good Friday: मरने से पहले 3 घंटे क्रूस पर लटके रहे यीशु मसीह, ये थे उनके सात आखिरी शब्द

By उस्मान | Updated: April 19, 2019 11:25 IST2019-04-19T11:25:46+5:302019-04-19T11:25:46+5:30

गुड फ्राइडे (Good Friday): यीशु मसीह को जैसे ही क्रूस पर चढ़ाया गया, तो उन्होंने प्रार्थना की और कहा 'हे पिता इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं'

Good Friday: seven last word and meaning of Christ on the cross in Hindi | Good Friday: मरने से पहले 3 घंटे क्रूस पर लटके रहे यीशु मसीह, ये थे उनके सात आखिरी शब्द

Good Friday: मरने से पहले 3 घंटे क्रूस पर लटके रहे यीशु मसीह, ये थे उनके सात आखिरी शब्द

आज ईसाई धर्मावलंबियों का पवित्र त्योहार गुड फ्राइडे (Good Friday) है। ये दिन ईसाईयों के लिए दुख और शोक का दिन होता है क्योंकि इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। इसके तीन दिन बाद ईसा मसीह फिर जिंदा हुए जिसे ईस्टर संडे (Easter Sunday) कहा जाता है, जो रविवार को पड़ता है।

ईसा मसीह को ईश्वर का बेटा माना गया था। वे लोगों के बीच जाकर ज्ञान का संदेश देते थे, जो यहूदी धर्म के कट्टर धर्मगुरुओं को नागंवार गुजरा। ऐसा माना जाता है कि यहूदियों ने ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाकर मारने का आदेश दे दिया। जिस दिन ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया उस दिन शुक्रवार था। तब से उनके अनुयायियों में गुड फ्राइडे मनाने की परंपरा शुरू हो गई।

ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाने के लिए उनके विरोधी उन्हें गुलगुता नामक स्थान पर ले गए। वहां उन्हें करीब दोपहर 12 बजे सलीब पर टांग दिया गया। बताया जाता है कि वो सूली पर लटके हुए थे उन्होंने करीब तीन घंटे बाद यानी तीन बजे दम तोड़ दिया था। इस बीच उन्होंने क्रूस पर लटके हुए सात अमरवाणियां कही थीं।  

1) 'हे पिता इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं'
यीशु मसीह को जैसे ही क्रूस पर चढ़ाया गया, तो उन्होंने प्रार्थना की, 'पिता उन्हें क्षमा कर'। कहा जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति जो यीशु पर पूर्ण विश्वास रखता है, उसे पूर्ण क्षमा प्राप्त होती हैई। 

2) 'आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा'
यीशु के दोनों ओर दो चोरों को भी सूली पर लटकाया गया था। उनमें से एक ने यीशु की निंदा करके कहा , 'क्या तू मसीह नहीं तो फिर अपने आप को और हमें बचा। इस पर दूसरे ने उसे डांटकर कहा, क्या तू परमेश्वर से भी नहीं डरता? तू भी तो वही दण्ड पा रहा है। हम अपने कामों का ठीक फल पा रहे हैं लेकिन इसने कोई अनुचित काम नहीं किया। तब उस ने कहा, हे यीशु, जब तू अपने राज्य में आए, तो मेरी सुधि लेना। उस ने उस से कहा, मैं तुझ से सच कहता हूं कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा। 
 
3) 'हे नारी देख, तेरा पुत्र। देख, तेरी माता'
यीशु के क्रूस के पास उस की माता और उस की माता की बहन मरियम, क्लोपास की पत्नी और मरियम मगदलीनी खड़ी थी। यीशु ने अपनी माता और उस चेले को जिस से वह प्रेम रखता था, पास खड़े देखकर अपनी माता से कहा, हे नारी, देख, यह तेरा पुत्र है। तब उस चेले से कहा, यह तेरी माता है, और उसी समय से वह चेला, उसे अपने घर ले गया। 
 
4) 'हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया'
'दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अंधेरा छाया रहा। तीसरे पहर के निकट यीशु ने बड़े शब्द से पुकारकर कहा, एली, एली, लमा शबक्तनी अर्थात हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तू ने मुझे क्यों छोड़ दिया?
 
5) 'मैं प्यासा हूं'
इस के बाद यीशु ने यह जानकर कि अब सब कुछ हो चुका इसलिए कि पवित्र शास्त्र की बात पूरी हो कहा, मैं प्यासा हूं। वहां एक सिरके से भरा हुआ बर्तन रखा था, उन्होंने सिरके में भिगोए हुए स्पंज को जूफे पर रखकर उसके मुंह से लगाया। 
 
6) 'पूरा हुआ'
'जब यीशु ने वह सिरका लिया, तो कहा पूरा हुआ और सिर झुकाकर प्राण त्याग दिए। 

7) 'हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं' 
यीशु ने बड़े शब्द से पुकार कर कहा, हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं। और यह कहकर प्राण छोड़ दिए। 

Web Title: Good Friday: seven last word and meaning of Christ on the cross in Hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे