लाइव न्यूज़ :

Good Friday: सिर पर कांटों का ताज, हाथ-पैरों में लंबी कीलें, क्रूस पर लटके हुए ईसा मसीह ने कहीं ये 7 बातें

By उस्मान | Updated: April 10, 2020 06:21 IST

Good Friday: बताया जाता है कि ईसा मसीह ने मरने से पहले सात बातें कहीं, आखिरी में उन्होंने कहा था कि हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं।

Open in App

Good Friday: ईसाई समुदाय का पवित्र त्योहारगुड फ्राइडे इस साल 10 अप्रैल को है। ये दुख और शोक का दिन होता है क्योंकि इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। कई लोग इस दिन ग्रेट फ्राइडे तो कई इसे होली या ब्लैक फ्राइडे भी कहते हैं। इसके तीन दिन बाद ईसा मसीह फिर जिंदा हुए जिसे ईस्टर ट्रिडुम या ईस्टर संडे कहा जाता है, जो रविवार को पड़ता है।

ईसा मसीह को ईश्वर का बेटा माना गया था। वे लोगों के बीच जाकर ज्ञान का संदेश देते थे, जो यहूदी धर्म के कट्टर धर्मगुरुओं को नागंवार गुजरा। ऐसा माना जाता है कि यहूदियों ने ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाकर मारने का आदेश दे दिया। जिस दिन ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया उस दिन शुक्रवार था। तब से उनके अनुयायियों में गुड फ्राइडे मनाने की परंपरा शुरू हो गई।

ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाने के लिए उनके विरोधी उन्हें गुलगुता नामक स्थान पर ले गए। वहां उन्हें करीब दोपहर 12 बजे सलीब पर टांग दिया गया। बताया जाता है कि वो सूली पर लटके हुए थे उन्होंने करीब तीन घंटे बाद यानी तीन बजे दम तोड़ दिया था। इस बीच उन्होंने क्रूस पर लटके हुए सात अमरवाणियां कही थीं।  

1) 'हे पिता इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं'यीशु मसीह को जैसे ही क्रूस पर चढ़ाया गया, तो उन्होंने प्रार्थना की, 'पिता उन्हें क्षमा कर'। कहा जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति जो यीशु पर पूर्ण विश्वास रखता है, उसे पूर्ण क्षमा प्राप्त होती हैई। 

2) 'आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा'यीशु के दोनों ओर दो चोरों को भी सूली पर लटकाया गया था। उनमें से एक ने यीशु की निंदा करके कहा , 'क्या तू मसीह नहीं तो फिर अपने आप को और हमें बचा। इस पर दूसरे ने उसे डांटकर कहा, क्या तू परमेश्वर से भी नहीं डरता? तू भी तो वही दण्ड पा रहा है। हम अपने कामों का ठीक फल पा रहे हैं लेकिन इसने कोई अनुचित काम नहीं किया। तब उस ने कहा, हे यीशु, जब तू अपने राज्य में आए, तो मेरी सुधि लेना। उस ने उस से कहा, मैं तुझ से सच कहता हूं कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा।  3) 'हे नारी देख, तेरा पुत्र। देख, तेरी माता'यीशु के क्रूस के पास उस की माता और उस की माता की बहन मरियम, क्लोपास की पत्नी और मरियम मगदलीनी खड़ी थी। यीशु ने अपनी माता और उस चेले को जिस से वह प्रेम रखता था, पास खड़े देखकर अपनी माता से कहा, हे नारी, देख, यह तेरा पुत्र है। तब उस चेले से कहा, यह तेरी माता है, और उसी समय से वह चेला, उसे अपने घर ले गया। 4) 'हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया''दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अंधेरा छाया रहा। तीसरे पहर के निकट यीशु ने बड़े शब्द से पुकारकर कहा, एली, एली, लमा शबक्तनी अर्थात हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तू ने मुझे क्यों छोड़ दिया? 5) 'मैं प्यासा हूं'इस के बाद यीशु ने यह जानकर कि अब सब कुछ हो चुका इसलिए कि पवित्र शास्त्र की बात पूरी हो कहा, मैं प्यासा हूं। वहां एक सिरके से भरा हुआ बर्तन रखा था, उन्होंने सिरके में भिगोए हुए स्पंज को जूफे पर रखकर उसके मुंह से लगाया।  6) 'पूरा हुआ''जब यीशु ने वह सिरका लिया, तो कहा पूरा हुआ और सिर झुकाकर प्राण त्याग दिए। 

7) 'हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं' यीशु ने बड़े शब्द से पुकार कर कहा, हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं। और यह कहकर प्राण छोड़ दिए।

टॅग्स :गुड फ्राइडेत्योहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतChhath Puja 2025: सीएम नीतीश कुमार ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, देखें लोक आस्था के महापर्व छठ से जुड़े वीडियो

भारतChhath Puja 2025: दिल्ली में आज छठ महापर्व के मौके पर क्या खुला और क्या बंद? देखें पूरी लिस्ट यहां

पूजा पाठChhath Puja 2025: देश के इन सूर्य मंदिरों में छठ पूजा के मौके पर जरूर करें दर्शन; पूरी होगी हर मनोकामना

पूजा पाठChhath Puja 2025: छठ पूजा से जुड़े हैं ये अनोखे तथ्य, जानकर हो जाएंगे हैरान

पूजा पाठChhath Puja 2025: क्यों मनाया जाता है छठ पर्व, महाभारत काल से क्या है संबंध? जानें यहां

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 04 December 2025: आज वित्तीय कार्यों में सफलता का दिन, पर ध्यान से लेने होंगे फैसले

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 03 December 2025: आज इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार, खुलेंगे भाग्य के द्वार