Gangaur Puja 2020: होली के साथ 16 दिन तक चलने वाले गणगौर पूजा की होगी शुरुआत, जानिए महत्व और शुभ मुहूर्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 3, 2020 10:31 AM2020-03-03T10:31:26+5:302020-03-04T16:59:49+5:30

Gangaur Puja 2020: गणगौर व्रत पूजा की शुरूआत होली के शाम से ही हो जाती है। इसमें कुंवारी और विवाहित महिलाएं हर दिन गणगौर जी की पूजा करती हैं।

Gangaur Puja 2020 date, time, puja shubh muhurat and puja vidhi of lord shiva and maa parvati | Gangaur Puja 2020: होली के साथ 16 दिन तक चलने वाले गणगौर पूजा की होगी शुरुआत, जानिए महत्व और शुभ मुहूर्त

Gangaur Puja 2020: होली के साथ गणगौर पूजा की भी शुरुआत

HighlightsGangaur Puja 2020: राजस्थान और मध्य प्रदेश में होती है गणगौर पूजाभगवान शिव और माता पार्वती को इन दिनों में पूजने की है परंपरा

Gangaur Puja 2020: होली के दिन से शुरू होने वाले गणगौर पूजा का राजस्थान और मध्य प्रदेश में विशेष महत्व है। मध्य प्रदेश में जहां इसे तीन दिनों तक किया जाता है। वहीं, राजस्थान में ये पूजा अगले 16 दिनों तक चलती रहती है। इन दिनों में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। पूजा के आखिरी दिन का सबसे ज्यादा महत्व है। 

ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने माता पार्वती को सदा सुहागन रहने का वरदान दिया था। वहीं, माता पार्वती ने सभी सुहागन स्त्रियों को सदा सौभाग्यवती रहने का वरदान दिया। महिलाएं ये पूजा अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं।

Gangaur Puja 2020: गणगौर पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त

गणगौर व्रत पूजा की शुरूआत होली के शाम से ही हो जाती है। इसमें कुंवारी और विवाहित महिलाएं हर दिन गणगौर जी की पूजा करती हैं। विवाहित महिलाएं जहां पति की लंबी उम्र के लिए तो वहीं कुंवारी लड़कियां अच्छे वर के लिए इस पूजा को करती हैं। इसे चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तक रोज किया जाता है। चैत्र शुक्ल की द्वितीया को सिंजारा कहा जाता है। 

इस दिन महिलाएं किसी भी नदी, सरोवर, तालाब पर जाकर गणगौर को पानी पिलाती हैं और फिर तृतीया के दिन शाम में उनका विसर्जन करती हैं। मघ्य प्रदेश में यही प्रक्रिया तीसरे दिन की जाती है।

इस बार यानी 2020 में गणगौर पूजा का समापन राजस्थान में 27 मार्च को हो रहा है। यह चैत्र शुक्ल की तृतीया तिथि होगी। वहीं, पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो स्वार्थ सिद्धि योग सुबह 6 बजकर 17 मिनट से सुबह 10 बजकर 09 मिनट तक रहेगा। 

रवि योग सुबह 10 बजकर 09 मिनट से अगले दिन सुबह 6 बजकर 15 मिनट तक होगा। शुक्ल की तृतीया तिथि की शुरुआत 26 मार्च को शाम 7 बजकर 53 मिनट से हो रही है। इस तिथि का समापन 27 तारीख को रात 10 बजकर 12 मिनट पर होगा।

Web Title: Gangaur Puja 2020 date, time, puja shubh muhurat and puja vidhi of lord shiva and maa parvati

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे