Highlightsईद को पूरी दुनिया में पूरे धूम से मनाया जाता है।ईद उल-फितर इस्लामी कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनायी जाती हैं।
रमजान के मुबारक महीने के बाद देश भर में ईद मनाई जाएगी। इस पवित्र दिन में दुनिया भर के मुसलमान नमाज पढ़ कर अल्लाह की इबादत करते हैं। इस मौके पर आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और जानने वालों को स्पेशल SMS, Message और शायरी आदि भेजकर भी इसे खास बना सकते हैं।
ईद पर मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनर नमाज अदा करते हैं और अपने परिवार के अमन चैन की दुआ करते हैं। इस दिन पढ़ी जाने वाली नमाज को सलात अल फज्र कहा जाता है। वहीं ईद से पहले हर मुसलमान के लिए फितरा देना फर्ज बताया गया है
ईद के इस मुबारक मौके पर आप इन शायरी के जरिये अपने चाहने वालों, दोस्तों और रिश्तेदारों को मुबारकबाद भेज सकते हैं-
1. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक 2020
2. दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूं मजबूर न होता,
मैं आपको 'ईद मुबारक़' कहने ज़रूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता!!
ईद मुबारक 2020
3. ईद का त्योहार आया है
खुशियां अपने संग ढेरो लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
आप सब को ईद की दिल से मुबारकबाद
ईद मुबारक 2020
4. जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक 2020
5. ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के एक दिन
ईद मुबारक 2020
6. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको 'ईद मुबारक'
ईद मुबारक 2020
7. अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशिया अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें
ईद मुबारक 2020
8. ईद मुबारक हो आपको।
ढेर सारी खुशियां और दौलत मिले आपको।
ईद मुबारक 2020
9. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक 2020
10. दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
ईद मुबारक 2020
11. ईद आई तुम न आए, क्या मजा है ईद का
ईदी ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
ईद मुबारक 2020
English summary :
On Eid, Muslim people offer namaz by wearing new clothes and pray for the peace of their family. The Namaz recited on this day is called Salat al Fajr. At the same time, it is said to be a duty for every Muslim before Eid
Web Title: eid-ul-fitr-2020 best wishes sms message shayari photos and facebook status in hindi