सिखों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल 'हेमकुंड साहिब' के कपाट श्रद्धालुओं के लिए आज से खुले

By भाषा | Updated: June 1, 2019 09:48 IST2019-06-01T09:48:31+5:302019-06-01T09:48:31+5:30

doors of sikh shrine hemkund sahib open today, Hemkund Sahib Opening Dates 2019 | सिखों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल 'हेमकुंड साहिब' के कपाट श्रद्धालुओं के लिए आज से खुले

सिखों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल 'हेमकुंड साहिब' के कपाट श्रद्धालुओं के लिए आज से खुले

उच्च गढ़वाल हिमालय में स्थित विश्वप्रसिद्ध सिख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकालीन अवकाश के बाद कल से फिर श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जायेंगे। मंदिर के प्रबंधन ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि गढ़वाल आयुक्त बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने 8000 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को आज गोविंदघाट गुरूद्वारा में अखंड पाठ के बाद वहां से हेमकुंड साहिब के लिये रवाना किया।

गोविंदघाट से 21 किलोमीटर दूर हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा समुद्र तल से 15000 फीट की उंचाई पर एक झील के किनारे स्थित है। ऐसी मान्यता है कि सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह ने यहां एक झील के किनारे तपस्या की थी।

सर्दियों में भारी बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण उसे श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है जो जून में दोबारा खोल दिया जाता है। खुले रहने की अवधि के दौरान देश—विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं । इस गुरूद्वारे तक पहुंचने के लिये श्रद्धालुओं को पुलना से करीब 18 किलोमीटर की खडी चढ़ाई वाला रास्ता तय करना पडता है।

Web Title: doors of sikh shrine hemkund sahib open today, Hemkund Sahib Opening Dates 2019

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :sikhismसिख