रत्नों का राजा होता है हीरा, पहनने से पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

By गुणातीत ओझा | Published: June 11, 2020 07:22 PM2020-06-11T19:22:22+5:302020-06-11T19:22:22+5:30

हीरा सभी रत्नों में सर्वश्रेष्ठ होता है। इसे लोग शौकिया भी पहनते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले हीरे के बारे में कुछ जानकारी ले लेना बहुत जरूरी है।

diamond interesting facts gem astrology | रत्नों का राजा होता है हीरा, पहनने से पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

रत्नों के राजा हीरे के बारे में ये रोचक तथ्य नहीं जानते होंगे आप।

Highlightsहीरे के बारे में कहा जाता है कि हीरा जितना अधिक भारी होगा उतना ही वो लाभकारी भी होगा।हीरा बेहद मूल्यवान होता है लेकिन एक छोटे से दोष के कारण भी हीरे की कीमत में जमीन-आसमान का अंतर आ सकता है।

Diamond Facts: हीरा को रत्नों के राजा की पदवी मिली हुई है। पूरी दुनिया में हीरे को लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिलता है। शौकिया हीरे की अंगूठी या दूसरे गहने पहनने वालों को पहले हीरे के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए, क्योंकि किसी भी रत्न के फायदे-नुकसान दोनों होते हैं। रत्न ज्योतिष के अनुसार बेदाग स्वच्छ हीरा शुक्र की पीड़ा शांत करता है। मान्यता है कि जो हीरा सभी गुणों से संपन्न हो और पानी में डालने पर डूबे नहीं, वही सभी रत्नों में सर्वश्रेष्ठ होता है।

हीरे के बारें में रोचक तथ्य

1. हीरे के बारे में कहा जाता है कि हीरा जितना अधिक भारी होगा उतना ही वो लाभकारी भी होगा। 

2. हीरा बेहद मूल्यवान होता है लेकिन एक छोटे से दोष के कारण भी हीरे की कीमत में जमीन-आसमान का अंतर आ सकता है।

राशि रत्न 
वृषभ तथा तुला राशि के जातकों के लिए हीरा धारण करना अच्छा माना जाता है। 

कैसे करें हीरा धारण 
अंगूठी या हार के रूप में हीरा पहना जाता है। ज्योतिषिय प्रभाव के लिए हीरा अंगूठी में जड़वाकर शुक्रवार के दिन पहनना चाहिए। 

हीरे के फायदे

1. जो जातक व्यापार, फिल्म उद्योग तथा कला क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो वे हीरा धारण कर सकते हैं।

2. संबंधों में मधुरता के लिए विशेषकर प्रेम संबंधों को हीरा बढ़ाता है। 

3. शिक्षा संबंधित परेशानी या विवाह में आती रुकावट हो तो हीरा का धारण करना लाभकारी साबित हो सकता है।

स्वास्थ्य संबंधी लाभ 

1. हीरा धारण करने से आयु में वृद्धि होती है।
2. मधुमेह तथा नेत्र रोगों से निजात दिलाता है।

विशेष

कई ज्योतिषी मानते हैं कि संतान विशेषकर पुत्र चाहने वाले स्त्रियों को हीरा नहीं पहनना चाहिए। यह पुत्र संतान-प्राप्ति में बाधक हो सकता है। 

हीरे के अन्य उपरत्न 

हीरा एक बेहद महंगा रत्न माना जाता है। अगर जातक हीरा ना खरीद पाए तो इसके स्थान पर जरकन, फिरोजा, ओपल या कुरंगी जैसे रत्न भी धारण कर सकता है। यह सभी उपरत्न भी हीरे के समान ही फल देते हैं।

Web Title: diamond interesting facts gem astrology

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे