वृन्दावनः सात माह बाद खोले जाएंगे बांकेबिहारी मंदिर के कपाट, जानें तारीख और जरूरी नियम

By गुणातीत ओझा | Published: October 1, 2020 04:40 PM2020-10-01T16:40:33+5:302020-10-01T16:40:33+5:30

वृन्दावन के विश्वविख्यात बांकेबिहारी मंदिर के भक्तजन करीब सात माह लंबे अंतराल के बाद अब 17 अक्टूबर से उनके नियमित दर्शन कर सकेंगे।

devotees of Bankebihari in Vrindavan will get regular darshan from October 17 | वृन्दावनः सात माह बाद खोले जाएंगे बांकेबिहारी मंदिर के कपाट, जानें तारीख और जरूरी नियम

17 अक्टूबर से नियमित दर्शन के लिए खोले जा रहे हैं बांकेबिहारी मंदिर के कपाट।

Highlightsसात माह बाद वृन्दावन में बांकेबिहारी के दर्शन कर सकेंगे भक्त।17 अक्टूबर से नियमित दर्शन के लिए खोले जा रहे हैं बांकेबिहारी मंदिर के कपाट।

वृन्दावन के विश्वविख्यात बांकेबिहारी मंदिर के भक्तजन करीब सात माह लंबे अंतराल के बाद अब 17 अक्टूबर से उनके नियमित दर्शन कर सकेंगे। मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है कि पिछले छह माह से भी लंबे समय से बंद चल रहे मंदिर को आगामी 17 अक्टूबर से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस माह सरकार से मंदिरों को खोले जाने की अनुमति मिलने के पश्चात भी मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए इसलिए नहीं खोला गया क्योंकि मंदिर के फर्श की साधारण टूट-फूट की मरम्मत शुरु कराए जाने पर उसमें कई बड़ी खामियाँ निकल आईं जिसकी वजह से उनका मरम्मत कराना लाजिमी हो गया।

उन्होंने बताया, "मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ेगा।’’

Web Title: devotees of Bankebihari in Vrindavan will get regular darshan from October 17

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे