देव उठनी एकादशी: कल से शहर में गूंजेगी शहनाई होंगे सभी शुभ काम, जानें विवाह के लिए इस माह कौन सी है उत्तम तिथि

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 7, 2019 08:17 IST2019-11-07T08:17:55+5:302019-11-07T08:17:55+5:30

Dev Uthani Ekadashi 2019: know the date, shubh date for marriage, time and shubh muhurat | देव उठनी एकादशी: कल से शहर में गूंजेगी शहनाई होंगे सभी शुभ काम, जानें विवाह के लिए इस माह कौन सी है उत्तम तिथि

देव उठनी एकादशी: कल से शहर में गूंजेगी शहनाई होंगे सभी शुभ काम, जानें विवाह के लिए इस माह कौन सी है उत्तम तिथि

लोस सेवा देवउठनी एकादशी के साथ ही शहर में शहनाइयों की गूंज फिर सुनाई देगी. हालांकि लोगों में 7 और 8 नवंबर को एकादशी को लेकर असमंजस है किंतु ज्योतिषियों के अनुसार 8 नवंबर को ही देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी. दरअसल 7 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे से एकादशी प्रारंभ हो रही है. समापन 8 नवंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे से होगा.

8 नवंबर को सूर्यरदय पर एकादशी होने के कारण इसी तिथि को मनाना शुभ होगा. शाम को तुलसी विवाह घर-घर में होगा. इसी तैयारी में श्रद्धालु जुटे हैं. पं. उमेश तिवारी ने बताया कि देवउठनी एकादशी के साथ ही विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. इस माह 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28 और 29 नवंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.

दिसंबर की बात करें तो 1 से 12 दिसंबर तक विवाह का शुभयोग है. 13 दिसंबर से खरमास शास्त्रों के अनुसार शुक्र तारा के अस्त होने पर विवाह आदि मांगलिक कार्य शुभ नहीं माने जाते. 13 दिसंबर से खरमास का प्रारंभ होगा. इसके साथ ही इस साल विवाह के मुहूर्त 12 दिसंबर तक ही होंगे. 15 जनवरी 2020 को मकर संक्रांति के बाद एक बार पुन: मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश होगा.

Web Title: Dev Uthani Ekadashi 2019: know the date, shubh date for marriage, time and shubh muhurat

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे