सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने वाले का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं, मानसिक स्थिति की हो रही है जांच
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 29, 2022 21:39 IST2022-03-29T21:39:25+5:302022-03-29T21:39:25+5:30
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमलावर को राज्य की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया है, जहां उसके मानसिक स्थिति की जांच चल रही है।

सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने वाले का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं, मानसिक स्थिति की हो रही है जांच
पटना: बख्तियारपुर में बीते रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने वाले शख्स का पुलिस को कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लन ने कहा, हमने मामले की जांच की है। न तो आदमी और न ही उसके परिवार का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड या संबंध है। पटना के एससपी ने कहा, विशेषज्ञों द्वारा हमला करने वाले शख्स का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जा रहा है। बता दें कि हमालवर के मनोरोगी होने की बात सामने आई थी।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमलावर को राज्य की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया है, जहां उसके मानसिक स्थिति की जांच चल रही है।
जब शख्स ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया तो, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वायरल फुटेज में हमला उस समय होता दिखा जब मुख्यमंत्री एक स्थानीय अस्पताल के परिसर में राज्य के एक स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा के समक्ष उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले थे। युवक सिक्योरिटी को चकमा देते हुए तेजी से उन पर लपका और मुख्यमंत्री पर हाथ उठाते हुए दिखाई दिया।
इसके बाद सीएम के सुरक्षागार्डों ने उसे कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया था। हालांकि सीएम ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों से हमलावर को नहीं पीटने और यह पता लगाने की कोशिश करने को कहा था कि उसके साथ मामला क्या है?
Bihar | We've investigated the matter (of a man reportedly slapping CM Nitish Kumar, recently). Neither the man nor his family has any previous criminal record or connection as such. His psychological assessment is being conducted by experts: Manavjit Singh Dhillon, SSP, Patna pic.twitter.com/woU91Rg45J
— ANI (@ANI) March 29, 2022
इसके बाद जिला प्रशासन ने एक बयान जारी कर खुलासा किया था कि हमलावर एक स्थानीय निवासी है, जिसने दो बार आत्महत्या करने का प्रयास किया था और जिसकी मानसिक स्थिति के कारण उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ अलग रहती थी। प्रशासन ने यह भी कहा था कि सीएम ने हमलावर के खिलाफ "कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं" करने का आदेश दिया था और उसका मनोरोग पुनर्वास सुनिश्चित किया गया था।