बसंत पंचमी 2019: मां सरस्वती के जन्मोत्सव पर सभी को भेजें ये बधाई सन्देश, देवी की होगी भरपूर कृपा

By गुलनीत कौर | Published: February 8, 2019 07:37 AM2019-02-08T07:37:39+5:302019-02-08T07:37:39+5:30

9 फरवरी की दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से पंचमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी, जो कि अगले दिन 10 फरवरी की दोपहर 2 बजकर 8 मिनट तक मान्य रहेगी। इस वर्ष पंचमी तिथि रविवार को है, साथ ही रवि सिद्धि योग एवं अबूझ नक्षत्र भी बन रहा है। इसे अत्यंत शुभ माना जा रहा है।

Basant Panchami 2019 date, time, shubh muhurat, wishes, messages, whatsapp wishes, SMS, facebook wishes | बसंत पंचमी 2019: मां सरस्वती के जन्मोत्सव पर सभी को भेजें ये बधाई सन्देश, देवी की होगी भरपूर कृपा

बसंत पंचमी 2019: मां सरस्वती के जन्मोत्सव पर सभी को भेजें ये बधाई सन्देश, देवी की होगी भरपूर कृपा

हिन्दू पंचांग के अनुसार बसंत माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। यह त्योहार पतझड़ के जाने के बाद बसंत ऋतु के आगमन की खुशी में मनाया जाता है। किन्तु हिन्दू धर्म में यह त्योहार देवी सरस्वती के आगमन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसलिए बसंत पंचमी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है।

बसंत पंचमी शुभ संयोग, पूजा मुहूर्त, विधि:

9 फरवरी की दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से पंचमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी, जो कि अगले दिन 10 फरवरी की दोपहर 2 बजकर 8 मिनट तक मान्य रहेगी। इस वर्ष पंचमी तिथि रविवार को है, साथ ही रवि सिद्धि योग एवं अबूझ नक्षत्र भी बन रहा है। इसे अत्यंत शुभ माना जा रहा है। सुबह 6 बजकर 40 मिनट से दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक का समय पूजा के लिए शुभ बताया गया है।

बसंत पंचमी शुभ सन्देश:

1) पीले-पीले सरसों के फूल
पीले उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग
आपके जीवन में रहें सदा बसंत के रंग
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

2) सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

3) बलबुद्धि विद्या देहु मोहि,
सुनहु सरस्वती मातु।
राम सागर अधम को,
आश्रय तू ही देदातु।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

4) वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आर्शीवाद आपको
हर ​दिन, हर वार
हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

5) जीवन का यह बसंत
खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

6) सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

7) उमंग दिल में और आँखों में है प्यार
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार
शरद की फुहार, किरणें सूरज की
हो शुभकामना आपको बसंत की
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

8) माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: बच्चा है पढ़ाई में कमजोर, तो बसंत पंचमी के दिन करें ये एक उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

9) आई बसंत और खुशियाँ लायी
कोयल गाती मधुर गीत प्यार के
चारों और जैसे सुगंध छाई
फूल अनेकों महके बसंत के
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

10) फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Web Title: Basant Panchami 2019 date, time, shubh muhurat, wishes, messages, whatsapp wishes, SMS, facebook wishes

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे