Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारीयां जोरों पर; निकाली गई झांकियां, इस दिवाली रामनगरी में रहेगी ये खासियत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 11, 2023 01:05 PM2023-11-11T13:05:13+5:302023-11-11T13:06:16+5:30

14 साल के वनवास से भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की घर वापसी का पूरा एपिसोड दिवाली की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम में दोहराया जाएगा।

Ayodhya Deepotsav: Preparations for Deepotsav in full swing in Ayodhya; Tableaux were brought out, this Diwali will be special in Ramnagari | Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारीयां जोरों पर; निकाली गई झांकियां, इस दिवाली रामनगरी में रहेगी ये खासियत

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

अयोध्या: हिंदू धर्म में भव्य रूप से मनाया जाने वाला दिवाली का त्योहार बस एक दिन बाद आने वाला है और ऐसे में अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं। लगभग 24 लाख मिट्टी के दीयों से सजी उत्तर प्रदेश की अयोध्या शनिवार को दिवाली की पूर्व संध्या पर भव्य दीपोत्सव आयोजित करने के लिए तैयार है। राम मंदिर क्षेत्र में 2017 से उत्सव का आयोजन किया जा रहा है और हर साल एक नया रिकॉर्ड बनता है।

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं और 51 घाटों पर 24 लाख से अधिक दीये लगाए गए हैं, जो दिवाली की पूर्व संध्या पर शहर को रोशन करेंगे। आज सुबह समारोह के दौरान एक शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई। यात्रा में रामायण पर आधारित सोलह झांकियाँ शामिल हुईं।

अयोध्या में भगवान भगवान राम की जीवन कहानी को दर्शाने वाली सैंड आर्ट भी बनाई गई है। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने कहा कि इस साल के दीपोत्सव में एक नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में 50 से अधिक देशों के दूत शामिल होंगे। अगर पटाखे फोड़ने से कोई घटना घटती है तो सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं।

इस बीच, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों से राम लीला कलाकारों के साथ-साथ कई अन्य दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले शहर में मेहमानों का आगमन हो चुका है।

Web Title: Ayodhya Deepotsav: Preparations for Deepotsav in full swing in Ayodhya; Tableaux were brought out, this Diwali will be special in Ramnagari

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे