August Rashifal 2024: अगस्त में शनि की टेढ़ी नजर से इन राशियों को होगी परेशानी, जानें कष्टकारी परिणाम

By रुस्तम राणा | Updated: July 29, 2024 14:37 IST2024-07-29T14:37:29+5:302024-07-29T14:37:29+5:30

अगस्त महीना आरंभ होने जा रहा है और इस समय शनि अपनी वक्री अवस्था में है और नवंबर 2024 में यह मार्गी होगा। ऐसे में  शनि देव अगस्त माह में कुछ राशियों के लिए भारी पड़ेंगे। जिनसे उन्हें कष्टकारी परिणाम की प्राप्ति हो सकती है।

August Rashifal 2024: In August, these zodiac signs will face problems due to the crooked eye of Saturn, know the painful results | August Rashifal 2024: अगस्त में शनि की टेढ़ी नजर से इन राशियों को होगी परेशानी, जानें कष्टकारी परिणाम

August Rashifal 2024: अगस्त में शनि की टेढ़ी नजर से इन राशियों को होगी परेशानी, जानें कष्टकारी परिणाम

August Rashifal 2024: शनि ग्रह के कोप से कोई भी नहीं बच सका है। फिर चाहें वह भगवान हो या फिर इंसान। इसलिए शनि के गुस्से से सभी खौफ खाते हैं और बचने के उपाय करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह न्याय के देवता हैं। यह लोगों को उनके कर्म के अनुसार ही फल देते हैं। लेकिन शनि की टेढ़ी नजर से आदमी को राजा से रंक बनने में देर नहीं लगती। अगस्त महीना आरंभ होने जा रहा है और इस समय शनि अपनी वक्री अवस्था में है और नवंबर 2024 में यह मार्गी होगा। ऐसे में  शनि देव अगस्त माह में कुछ राशियों के लिए भारी पड़ेंगे। जिनसे उन्हें कष्टकारी परिणाम की प्राप्ति हो सकती है। ये राशियां इस प्रकार हैं - 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के अगस्त महीना थोड़ा परेशानी भरा रह सकता है। क्योंकि शनि पाप ग्रह राहु के साथ 2-12 का संबंध बना रहे हैं, जिस कारण परिवार में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। जीवनसाथी से भी मतभेद और दूरी बनने के योग बन सकते हैं।  शनि यहां आपको मानसिक तनाव और भ्रम जैसी स्थितियों का निर्माण कर रहे हैं, जिस सही फैसले लेने में कुछ दिक्कत आ सकती है। 21 अगस्त के बाद कुछ स्थितियां बदलेंगी। किसी से भी अपशब्द न बोलें नहीं तो शनि देव कठोर दंड दे सकते हैं। 

मकर राशि

शनि देव आपके छठे भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बना रहे हैं, लेकिन इस राजयोग का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अगस्त के महीने में राहु का पंचम दृष्टि भी पड़ रही है, अगर आप अपने पार्टनर को धोखा देते हैं और अपमान करते हैं तो शनि दंड देने में तनिक भी देर नहीं करेंगे।  वहीं शनि की सातवीं दृष्टि भी आप पर है, इसलिए जीवनसाथी और बिजनेस पार्टनर से सही तरह से पेश आना है। नहीं तो बनती बात भी बिगड़ सकती है।  

कुंभ राशि 

शनि  आपकी ही राशि में गोचर कर रहे हैं। अगस्त 2024 का महीना आपके लिए विशेष है। शनि आपके षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष बनाकर बैठे हैं, इसलिए क्रोध करने से बचें नहीं तो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। अगस्त  में धन संबंधी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। लव पार्टनर का साथ मिलेगा और लाइफ में रोमांस की कमी नहीं रहेगी। जॉब करने वालों को अपने कामों को समय पर पूरा करने में दिक्कत आ सकती है।

शनि के कोप बचने के लिए करें ये उपाय

शनि ग्रह को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन सरसों के तेल, काली उड़द की दाल का दान करें। इस दिन शमी के वृक्ष की पूजा करें। साथ ही घर के नौकर चाकरों के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करें। शिव की पूजा एवं अराधना द्वारा शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है। इसके लिए काले तिल एवं कच्चा दूध  प्रतिदिन शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। शनिवार के दिन कटोरी में तेल भरकर उसमें अपनी शक्ल देखें तथा उसे दान कर दें। 

Web Title: August Rashifal 2024: In August, these zodiac signs will face problems due to the crooked eye of Saturn, know the painful results

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे