कोरोना पर एक और चौंका देने वाली ज्योतिष भविष्यवाणी, जानें वैक्सीन पर क्या है ज्योतिष दावा

By गुणातीत ओझा | Updated: August 25, 2020 16:02 IST2020-08-24T14:49:24+5:302020-08-25T16:02:40+5:30

कोरोना के इलाज को लेकर अब भी असमंजस का माहौल बना हुआ है। वैक्सीन पर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं। वैक्सीन कब बनकर तैयार होगी और कब जनता के बीच पहुंचेगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इस क्रम में ज्योतिष शास्त्र का भी सहारा लिया जा रहा है।

Another astounding astrological prediction on Corona virus know what astrology claims on the vaccine | कोरोना पर एक और चौंका देने वाली ज्योतिष भविष्यवाणी, जानें वैक्सीन पर क्या है ज्योतिष दावा

पढ़ें कोरोना वैक्सीन को लेकर ज्योतिष दावा।

Highlights14 और 15 सितंबर को 8 ग्रह मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करेंगे और वैक्सीन लाने में सफलता मिलेगी।कोरोना महामारी के समाप्ति के लिए 14 और 15 सितंबर को आने वाली वैक्सीन का नाम F (pha), R, A, S या P से शुरू होगा।

कोरोना के इलाज को लेकर अब भी असमंजस का माहौल बना हुआ है। वैक्सीन पर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं। वैक्सीन कब बनकर तैयार होगी और कब जनता के बीच पहुंचेगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इस क्रम में ज्योतिष शास्त्र का भी सहारा लिया जा रहा है। देश के जानेमाने ज्योतिषाचार्यों द्वारा की गई कई भविष्यवाणी सामने आ चुकी है। बीते दिनों हमने आपको पाल बाला जी ज्योतिष संस्थान जयपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य अनीष व्याष जी की वैक्सीन को लेकर की गई भविष्यवाणी से अवगत कराया था। उन्होंने दावा किया था कि वैक्सीन लाने में 14 और 15 सितंबर के बीच सफलता मिल जाएगी। अब उन्होंने वैक्सीन के नाम को लेकर दावा किया है। आइये आपको बताते हैं ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार वैक्सीन के नाम को लेकर की गई भविष्यवाणी के बारे में..

पढ़ें ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास का दावा-  जैसा कि पूर्व में मैंने आप सभी को बताया था कि मेरा ज्योतिष पर एक बड़ा रिसर्च चल रहा है और उस रिसर्च में कोरोना महामारी भी शामिल है। मैंने आप सभी को बताया है कि 14 और 15 सितंबर को 8 ग्रह मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करेंगे और वैक्सीन लाने में सफलता मिलेगी। शिव के अवतार श्री राम भक्त संकट मोचन हनुमान जी की असीम कृपा से कोरोना महामारी के समाप्ति के लिए 14 और 15 सितंबर को आने वाली वैक्सीन का नाम F (pha), R, A, S या P से शुरू होगा।

ग्रहों के कुचक्र से जन्मा कोरोना

चीन के वुहान शहर से 26/12/2019  यानी अमावस्या, मूला, मकर लग्न में (प्रातः 07.58 बजे से 09.49 बजे तक) कोरोना वायरस सुर्खियों में आया। उस समय छह ग्रह अर्थात् सूर्य, चंद्रमा, बुध, बृहस्पति, शनि और केतु धनु राशि में थे। धनु मकर राशि से बारहवाँ घर (अस्त) था। ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि मंगल वृश्चिक में, शुक्र मकर राशि में और राहु मिथुन राशि में था। शुक्र को छोड़कर पूरे आठ ग्रह इस महामारी को जन्म देने में सीधे तौर पर शामिल थे। उस समय शुक्र के पास अमृत संजीवनी थी और शुक्र ने कई लोगों को बचा लिया।

ऐसे ग्रह संयोग सौ वर्षों में एक बार होते थे। यह सभी ग्रह कोरोना महामारी के लिए जिम्मेदार हैं। जीवन और मृत्यु भगवान के हाथ में है और कोई भी अगर महामारी आरंभ हुई है तो उसका अंत भी समय पर हुआ है। कोरोना महामारी पर मैंने दो बार पहले भविष्यवाणी की है और अभी मेरे ज्योतिष के रिसर्च पर कोरोना महामारी को शामिल किया और भगवान हनुमान जी की कृपा से मुझे इस पर जो जानकारी मिली आपके साथ शेयर कर रहा हूं।

आठ ग्रह शुभ स्थिति में

दिनांक 14 और 15 सितंबर 2020 को आठ ग्रह अपने अपने शुभ लक्षणों में होंगे। सोमवार दिनांक 14 सितंबर को कोरोना महामारी के लिए वैज्ञानिक वैक्सीन लाने में सफल होंगे और मंगलवार 15 सितंबर को इसकी घोषणा करेंगे। 

दिनांक 14 सितंबर 2020 को द्वादशी है साथ में सोमवार अश्लेषा मेघा लग्न है। इसके साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग भी है। दिनांक 15 सितंबर को मास शिवरात्रि, त्रयोदशी और सर्वार्थसिद्धि योग के अलावा भौम प्रदोष भी है। इसी दिन मेघा लग्न के साथ मंगलवार भी है और 8 ग्रह शुभ स्थिति में हैं। शिव के अवतार और संकटमोचन श्रीराम भक्त हनुमान जी के द्वारा ही कोरोना महामारी का अंत होगा और उस दिन मंगलवार है।

Web Title: Another astounding astrological prediction on Corona virus know what astrology claims on the vaccine

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे