Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया कल, इन 4 राशिवालों को मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, धन मिलने के योग

By रुस्तम राणा | Updated: May 2, 2022 14:45 IST2022-05-02T14:45:11+5:302022-05-02T14:45:11+5:30

शास्त्रों में इस दिन को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है अर्थात अक्षय तृतीया के दिन शादी-विवाह, गृह प्रवेश, घर, आभूषण खरीदना बेहद शुभ होता है। यही कारण है कि इस दिन बिना मुहूर्त निकाले किसी भी शुभ कार्य को संपन्न किया जा सकता है। 

akshaya tritiya 2022 maa lakshmi fulfilled of these 4 zodiac signs people | Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया कल, इन 4 राशिवालों को मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, धन मिलने के योग

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया कल, इन 4 राशिवालों को मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, धन मिलने के योग

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया जो कभी न क्षय होने वाला परिणाम देने वाली तिथि है। हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया पर्व का विशेष महत्व है। इस बार 3 अप्रैल, मंगलवार को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाता है। शास्त्रों में इस दिन को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है अर्थात अक्षय तृतीया के दिन शादी-विवाह, गृह प्रवेश, घर, आभूषण खरीदना बेहद शुभ होता है। यही कारण है कि इस दिन बिना मुहूर्त निकाले किसी भी शुभ कार्य को संपन्न किया जा सकता है। 

ग्रहों और नक्षत्रों का बन रहा है बेहद शुभ योग

इस बार अक्षय तृतीया पर कई सालों बाद ग्रहों और नक्षत्रों का विशेष संयोग बन रहा है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया मंगल रोहिणी नक्षत्र के शोभन योग में मनाई जाएगी। वहीं इस दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में और शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे। इसके अलावा शनि-गुरु अपनी राशि क्रमशः कुंभ और मीन में उपस्थिति होंगे। 4 ग्रहों का ऐसा योग बहुत शुभ है जिसमें मांगलिक कार्य करना बेहद फलदाई होगा। ऐसे में इस दिन चार राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा। ये 4 राशियां इस प्रकार हैं -

वृषभ राशि: अक्षय तृतीया के दिन वृषभ राशि के जातकों के पास धनागमन हो सकता है। इस दिन आपको कोई बड़ी उपलब्धि के मिलने की संभावना है। यदि आपको आज के दिन कोई नए काम को करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे अच्छा दिन नहीं है। खरीदरी संभव है। 

कर्क राशि: इस दिन आपका आर्थिक पक्ष मजबूत दिखाई दे रहा है। संभव है कि आप इस दिन कोई मांगलिक कार्यों में हिस्सा लें। आज के दिन भाग्य आपका साथ देगा और आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी। मकान या वाहन सुख प्राप्त हो सकता है।

धनु राशि: अक्षय तृतीया के दिन आपकी प्रॉपर्टी में इजाफा हो सकता है। यदि कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले चल रहे थे तो उसमें आज आपको कामयाबी मिल सकती है। नौकरी-व्यापार में धन प्राप्ति के अच्छे योग बनेंगे। शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

मकर राशि: आज आपके हाथ कोई बड़ी कामयाबी मिल सकती है। मकान अथवा वाहन के खरीदने की संभावना है। आपकी सफलता में घरवालों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। अक्षय तृतीया के दिन आपके ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरस सकती है।

Web Title: akshaya tritiya 2022 maa lakshmi fulfilled of these 4 zodiac signs people

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे