आज अचला सप्तमी, पूजा-व्रत करने से मिलता है सालभर की पूजा का फल, अवश्य करें ये 5 काम

By गुलनीत कौर | Updated: February 12, 2019 10:20 IST2019-02-12T10:20:38+5:302019-02-12T10:20:38+5:30

अचला सप्तमी को पौराणिक कथा में सूर्य जयंती के नाम से भी जाना जाता है। माघ महीने की सप्तमी तिथि होने के कारण इसे माघी सप्तमी भी कहा जाता है। यह तित रथ सप्तमी के नाम से भी प्रचलित है।

Achal Saptami 2019, Ratha Saptami 2019, Maghi Saptami 2019, date, time, puja shubh muhurat, vrat niyam, puja vidhi | आज अचला सप्तमी, पूजा-व्रत करने से मिलता है सालभर की पूजा का फल, अवश्य करें ये 5 काम

आज अचला सप्तमी, पूजा-व्रत करने से मिलता है सालभर की पूजा का फल, अवश्य करें ये 5 काम

हिन्दू धर्म में माघ महीने की सप्तमी तिथि को 'अचला सप्तमी' के रूप में मनाया जाता है। शास्त्रों में इसे माघी सप्तमी या रथ सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। इसदिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि केवल इस एक दिन भगवान सूर्य की पूजा और व्रत करने से पूरे साल भर की पूजा जितना फल प्राप्त होता है। इस वर्ष 12 फरवरी, 2019 को अचला सप्तमी मनाई जा रही है। 

अचला सप्तमी पूजा शुभ मुर्हुत

हिन्दू पंचांग की मानें तो 11 फरवरी की दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर ही माघ महीने की सप्तमी तिथि प्रारंभ हो गई थी। जो कि 12 फरवरी की दोपहर 3 बजकर 54 मिनट तक मान्य है। 12 फरवरी को सूर्य उदय से ही अचला सप्तमी की शुरुआत होगी और दोपहर तक पूजा का मुहूर्त मान्य बताया जा रहा है।

क्यों मनाते हैं अचला सप्तमी?

अचला सप्तमी को पौराणिक कथा में सूर्य जयंती के नाम से भी जाना जाता है। एक कथा के अनुसार एक स्त्री थी जिसके जीवनभर कभी कोई दान, पुण्य का काम नहीं किया था। जब उसका अंतिम समय करीब आया तो उसे मृत्यु उपरान्त मोक्ष ना प्राप्त होने का भय सताने लगा। तब वह इस समस्या का समाधान पाने के लिए ऋषि वशिष्ठ के पास गई। 

मुनि देव ने उसे बताया कि आज माघ मास की सप्तमी तिथि है। आज के दिन भगवान सूर्य का ध्यान करो। उनकी पूजा करो और पूरे दिन उनके लिए उपवास करो। प्रातः शुभ मुहूर्त में स्नान करो। सूर्य देव की कृपा से तुम्हारे सारे पाप नष्ट हो जाएंगे। स्त्री ने ठीक वैसा ही किया। उसने उपवास और पूजा दोनों की। सूर्य देव की कृपा से मृत्यु उपरान्त उसे इंद्रलोक की अप्सराओं में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें: बुरी नजर, शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को करें ये 10 उपाय, हनुमान कृपा से होगा बेड़ा पार

अचला सप्तमी पर करें ये काम:

1) सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। किसी पवित्र नदी में स्नान करने का मौका मिले तो और भी अच्छा है
2) स्नान उपरान्त भगवान सूर्य को अर्घ्य दें। साथ ही सूर्य देव के बीज मंत्र का जाप अवश्य करें
3) अर्घ्य देने के उपरान्त सूर्य देव की शुद्ध घी के दीपक, कपूर, लाल पुष्प आदि वस्तुओं से पूजा करें
4) दिनभर सूर्य के नाम का उपवास करें। खट्टी और तीखी चीजों का सेवन करने से परहेज करें
5) ''ॐ सूर्याय नम:'' मंत्र का नियमित जाप करें। ऐसा करने से भगवान भास्कर प्रसन्न होते हैं

English summary :
Ratha Saptami 2019 Puja Vidhi, Mantra, Muhurtha and Mantra: Ratha Saptami which is also known as Achala saptami held today. People used to worship Sun on this day and pray for good health and prosperity for their family.


Web Title: Achal Saptami 2019, Ratha Saptami 2019, Maghi Saptami 2019, date, time, puja shubh muhurat, vrat niyam, puja vidhi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे