बुरी नजर, शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को करें ये 10 उपाय, हनुमान कृपा से होगा बेड़ा पार

By गुलनीत कौर | Published: February 11, 2019 06:15 PM2019-02-11T18:15:23+5:302019-02-11T18:15:23+5:30

मंगलवार के दिन हनुमान जी को खुश करने के लिए एक खास उपाय भी करें। उनके सामने घी का दीपक जलाएं। 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ें और फिर अंत में प्रार्थना करें

10 Things to on tuesday to get the blessings of Lord Hanuman | बुरी नजर, शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को करें ये 10 उपाय, हनुमान कृपा से होगा बेड़ा पार

बुरी नजर, शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को करें ये 10 उपाय, हनुमान कृपा से होगा बेड़ा पार

हिन्दू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी खास देवता से जुड़ा हुआ माना जाता है। रविवार का दिन भगवान विष्णु का होता है। इसी तरह सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने की मान्यता होती है। मंगलवार और शनिवार, दोनों दिन ही हनुमान जी को खुश करने के उपाय किए जाते हैं। हनुमान जी को खुश करने से भक्त को बल, बुद्धि और शत्रुओं से लड़ने की क्षमता मिलती है। आइए जानते हैं उन्हें प्रसन्न करने के 10 साधारण, किन्तु असरदार शास्त्रीय उपाय:

1) पवनपुत्र हनुमान को खुश करना हो तो हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। गोस्वामी तुलसीदास रचित हनुमान चालीसा का पाठ करने से बल, बुद्धि और विद्या में वृद्धि होती है

2) ऐसी मान्यता है कि हनुमान चालीसा के प्रत्येक दोहे में शक्ति होती है। यदि हनुमान चालीसा का पूरा पाठ करने का समय ना हो तो उसकी एक दो चौपाई भी पढ़ लेनी चाहिए। इससे भी हनुमत कृपा होती है

3) हनुमान चालीसा के अलावा हनुमान बाहुक का पाठ भी शत्रुओं की बुरी नजर से हमारी रक्षा करता है। रोजाना नहीं तो प्रत्येक मंगलवार इस पाठ को जरूर करना चाहिए

4) रामायण के सुन्दर कांड पाठ का बेहद महत्व है। कहते हैं कि घर में रामायण पाठ हो और उस दौरान सिर्फ सुन्दर कांड का अध्याय भी पढ़ लिया जाए तो हनुमान जी की विशेष कृपा होती है

5) मंगलवार के दिन सुन्दर कांड का पाठ स्वयं करें या फिर सुनने की कोशिश करें। ऐसा करने से हनुमान जी का साथ बना रहता है

6) पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन का ही माना गया है। इसलिए इसदिन उनकी पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं

7) मंगलवार को हनुमान जी के नाम का व्रत करके उनकी पूजा करें और अंत में उन्हें भोग लगाएं। व्रत के दौरान खट्टी-तीखी चीजों का सेवन करने से बचें

8) मंगलवार के दिन हनुमान जी को खुश करने के लिए एक खास उपाय भी करें। उनके सामने घी का दीपक जलाएं। 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ें और फिर अंत में प्रार्थना करें

9) इस उपाय को लगातार 11 मंगलवार करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर दिल की हर इच्छा को पूरा करते हैं। साथ ही हर बुरी नजर से भी भक्त की रक्षा करते हैं

10) मंगलवार के अतिरिक्त शनिवार के दिन हनुमत अराधना करने से शनि कष्टों से मुक्ति मिलती है। मान्यता है कि शनिदेव हनुमान जी से डरते हैं। ऐसे में हनुमान जी को खुश करके शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है

Web Title: 10 Things to on tuesday to get the blessings of Lord Hanuman

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे