लाइव न्यूज़ :

28 जुलाई राशिफलः वक्त ठीक नहीं चल रहा है, फैसला संभलकर लें, जानें अपना राशिफल

By गुणातीत ओझा | Updated: July 28, 2020 08:52 IST

28 July 2020 Horoscope Today Tuesday: हम आपको बता रहे हैं आज 28 जुलाई का मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन समेत सभी राशियों का राशिफल (28 July 2020 Ka Rashifal) जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, कैसा रहेगा बिजनेस।

Open in App

मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) : आज दोहरी जिम्मेदारियों से गुजरना पड़ सकता है। लोग आपसे प्रभावित होंगे। किसी से मन की बात कहना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए हर तरह से उपयुक्त है। आप पर चौतरफा दिक्‍कत आ रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम दोनों की स्थिति खराब है।

वृष राशिफल (Taurus Daily Horoscope) : आज सरप्राइज मिल सकता है। लोगों की मदद कर सकते हैं। आगे स्थिति अच्‍छी होगी लेकिन कोई रिस्‍क न लें। कुछ अवसर मिल सकते हैं। शनिदेव को प्रणाम करें।

मिथुन राशिफल (Gemini Daily Horoscope) : आज के दिन अच्छी खबर मिल सकती है। आपको अपने सहयोगियों के साथ मिलजुल कर रहना और नई चीजें सीखने पर फोकस करना होगा। कोई रिस्‍क न लें। मानसिक और स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति गड़बड़ है। व्‍यवसायिक स्थिति आगे चलकर ठीक हो जाएगी।

कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) : आज का दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने मनमाफिक काम करने का मौका मिलेगा। आपकी रुचि काम को फौरन खत्म करने और नई टास्क लेने में रह सकती है। कुछ लोगों को लेकर आपको अपने रिश्तों की विवेचना करनी पड़ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय सब मध्‍यम है।

सिंह राशिफल (Leo Daily Horoscope) : आज के दिन सकारात्मक रहकर अपने कामों को करेंगे। बदलाव के मौके मिल सकते हैं। काम के आपको कई विकल्प मिल सकते हैं। कुछ रिश्‍तेदारों से आप परेशान हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति ठीक नहीं है।

कन्या राशिफल (Virgo Daily Horoscope) : आज के दिन किसी निर्णय को गंभीरता से लें। आज का दिन आपके लिए विदेश या किसी दूर स्थित शहर से कोई शुभ सूचना मिलने के संकेत हैं। आपको मेहनत ज्यादा करनी होगी लेकिन परिणामों के लिए दिन शुभ रहेगा। आपको सकारात्मक परिवर्तनों की सूचना मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों अभी मध्‍यम चल रहा है।

तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) : आज के दिन काफी व्यस्तता रह सकती है। आज का दिन आपके लिए कुछ मामलों में कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने वाला हो सकता है। कई मामलों में उलझी परिस्थितियों के कारण आप परेशान रह सकते हैं। जीवनसाथी और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) : आज के दिन सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अपनी योग्यता और कुशलता का उपयोग करते हुए, लोगों को सही रास्ते दिखाने और उनका नेतृत्व करने का है। आज सफलता मिलने का दिन है। महत्‍वपूर्ण निर्णयों को टाल कर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है। व्‍यापार और प्रेम मध्‍यम है।

धनु राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) : आज के दिन आपके लिए अपने पुराने प्रस्तावों पर अप्रत्याशित तरीकों से सहमति मिल सकती है। कुछ नए ऑप्शन भी मिल सकते हैं। आपको अपने लोगों के लिए थोड़ा विचार करना पड़ सकता है। अक्रामकता, भावुकता पर काबू रखें। प्रेम में शांति से पेश आएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है।

मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) : आज के दिन कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। कुछ लोगों के लिए प्रोफेशनल लाइफ में अपने लोगों से मदद मिल सकती है। आगे की चीजें सोचकर चिंतित न हों। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय सब मध्‍यम दिख रहा है लेकिन आगे सब ठीक हो जाएगा।

कुंभ राशिफल (Aquarius Daily Horoscope ) :

आज के दिन धन लाभ हो सकता है। आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर गंभीरता से विमर्श करना होगा। अगर आप कोई अतिरिक्त प्रयास करने पर विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए लाभकारी रहेगा। आपको अपनी योग्यता के अनुसार लाभ मिलने के पूरे योग हैं। घरेलू चीजों को सोच समझकर निपटाएं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है। व्‍यापार और प्रेम मध्‍यम है।

मीन राशिफल (Pisces Daily Horoscope) :

आज के दिन कई नए मामलों पे निर्णय कर सकते है। दिन व्यस्तता भरा हो सकता है। आपको अपना पूरा फोकस अपने लक्ष्य पर रखना चाहिए। काम की अधिकता आपको थोड़ा कमजोर कर सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम की स्थिति ठीक नहीं दिख रही है।

टॅग्स :आज का राशिफलराशिचक्र
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 04 December 2025: आज वित्तीय कार्यों में सफलता का दिन, पर ध्यान से लेने होंगे फैसले

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 03 December 2025: आज इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार, खुलेंगे भाग्य के द्वार

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 02 December 2025: आज जॉब में तरक्की, व्यापार में जबरदस्त मुनाफा होने की संभावना

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

पूजा पाठPanchang 06 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 03 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय