बॉयफ्रेंड के साथ फील नहीं करतीं ये 7 चीजें, तो कभी ना करें उनसे शादी

By मेघना वर्मा | Published: June 18, 2020 11:31 AM2020-06-18T11:31:16+5:302020-06-18T11:31:52+5:30

शादी का निर्णय किसी के लिए भी सबसे अहम होता है। लड़का हो या लड़की शादी के बाद दोनों की ही जिंदगी में बदलवा आ जाता है।

you feel this things when you are with the guy you want to marry | बॉयफ्रेंड के साथ फील नहीं करतीं ये 7 चीजें, तो कभी ना करें उनसे शादी

बॉयफ्रेंड के साथ फील नहीं करतीं ये 7 चीजें, तो कभी ना करें उनसे शादी

Highlightsजब आप किसी रिश्ते में बंधते हैं तो दोनों बराबरी का हक साझा करते हैं।किसी का काम छोटा या बड़ा नहीं होता मगर जरूरी है कि आप दोनों एक-दूसरे के काम को सराहे।

किसी को डेट करना या किसी के साथ जिंदगी भर शादी करके साथ निभाना दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। शादी का फैसला आप बहुत सोच समझ कर करें। शादी के बाद आपकी और आपके पार्टनर दोनों की जिंदगी को पूरी तरह बदल देती है। इसलिए शादी से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

शादी के लिए जरूरी है कि आपका पार्टनर आपको खुश रखें। खुशी के साथ कुछ और फीलिंग भी होती है जिन्हें आप फील करना चाहते हैं। अगर आपका पार्टनर आपको वो सारी फीलिंग्स दे पाता है तभी आप उनसे शादी के बारे में सोचिए। आइए आपको कुछ ऐसी ही फीलिंग बताने जा रहे हैं जो आपको अपने पार्टनर के साथ फील होना चाहिए।

1. सब कुछ हो एक्साइटिंग

जब आप अपने होने वाले पार्टनर के साथ हों तो आपको सभी चीजें एंडवेंचर्स और एक्साइटिंग लगनी चाहिए। ये जरूरी है। इसी फीलिंग के माध्यम से आप दोनों एक-दूसरे की ओर खिंचे रहेंगे। साथ ही आप दोनों एक-दूसरे के साथ अटैचमेंट फील करेंगे।

2. प्राउड

ऐसा ना हो कि आप अपने पार्टनर को किसी के सामने ले जाने या किसी से मिलवाते समय झेंपते हों। अपने दोस्तों या परिवार से मिलवाने के बाद आपको शर्म महसूस हो। आपका पार्टनर और आप दोनों का रिश्ता ऐसा होना चाहिए जिसमें आपको नाज हो। आप सिर उठा कर गर्व से कह सकें वो आपके पार्टनर हैं।

3. सिक्योर

एक लड़की हमेशा चाहती है कि उसका पार्टनर उसे पूरा सपोर्ट करे और उसे सिक्योर फील करवाए। फिर चाहे वो फिजीकली हो या  मेंटली। रिश्ते में ट्रस्ट जरूरी होता है। अगर आपके पार्टनर पर आप पूरी तरह ट्रस्ट कर सकती हैं और उन्हें लेकर आप श्योर और सिक्योर हैं तो शादी जैसे कदम को आगे बढ़ा सकती हैं। 

4. सेफ

अपने पार्टनर के साथ आपको सेफ फील करना जरूरी है। ये जरूरी है कि आपका पार्टनर के साथ आपको सेफ फील हो। ऐसा ना हो कि उनकी हरकतों से आपको लगे कि वो छोड़कर, रिश्ता तोड़ कर चले जाएंगे। 

5. अप्रीशिएटेड

किसी का काम छोटा या बड़ा नहीं होता मगर जरूरी है कि आप दोनों एक-दूसरे के काम को सराहे। आपके पार्टनर को भी आपके काम की सराहना करनी चाहिए। इससे आप दोनों के बीच सम्मान बना रहेगा।

6.बराबरी

जब आप किसी रिश्ते में बंधते हैं तो दोनों बराबरी का हक साझा करते हैं। आपके रिश्ते में आपको अकेला नहीं लगना चाहिए। आपके पार्टनर को आपको बराबरी का हक देना चाहिए। किसी भी निर्णय या बात पर अकेले नहीं बल्कि आपके साथ मिलकर फैसला करना चाहिए।

7. सम्मान

एक रिश्ते में ईमानदारी के साथ सम्मान भी बहुत जरूरी है। आपका पार्टनर आपको सम्मान देता है तो ये बहुत अच्छी और पॉजिटिव चीज है। अगर गुस्से में रह कर भी वो अपना आपा नहीं खो रहे या आपको पूरा सम्मान दे रहे हैं तो आपको इस रिश्ते को बचाने के लिए सब कुछ करना चाहिए।

Web Title: you feel this things when you are with the guy you want to marry

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे