लाइव न्यूज़ :

कपल की ऐसी स्लीपिंग पोजीशन है खतरे की घंटी, खोलती है रिलेशनशिप का बड़ा राज

By गुलनीत कौर | Updated: July 10, 2018 15:43 IST

सोते समय कपल्स अपनी बॉडी को किस पोजीशन में ले जाते हैं, इससे पता चलता है कि दोनों में कितना प्यार है।

Open in App

हम अपनी बातों से बात की गहराई को आसानी से समझा सकते हैं लेकिन हमारी बॉडी लैंग्वेज उस बात के पीछे की सच्चाई को अपने आप ही बयां कर जाती है। जैसे कि हम पार्टनर से कितना प्यार करते हैं, उनके कितने क्लोज हैं, ये हम उन्हें कहकर जता देते हैं। लेकिन वाकई में रिश्ते में दोनों कितने नजदीक हैं ये उनकी सोने की पोजीशन बता देती है। सोते समय वे अपनी बॉडी को किस पोजीशन में ले जाते हैं, इससे पता चलता है कि दोनों में कितना प्यार है। नई-नई शादी में तो सभी कपल्स एक दूसरे के नजदीक होकर सोते हैं, लेकिन शादी के कुछ साल बाद दोनों में कितना प्यार बचा है, इसे कपल्स की स्लीपिंग पोजीशन से जाना जा सकता है। हम यहां कपल्स की 5 सबसे कॉमन स्लीपिंग पोजीशन के बारे में बताने जा रहे हैं, देखें आप अपने पार्टनर के साथ सोते समय किस पोजीशन को चुनते हैं और उस पोजीशन के पीछे की सच्चाई क्या है। 

1. दि स्पून

अगर पार्टनर आपकी पीठ से लिपटकर या फिर आप अपने पार्टनर की पीठ से लिपटकर सोते हैं, तो इसे स्पून पोजीशन कहते हैं। इस पोजीशन में दोनों की बॉडी का अधिकतम हिस्सा एक दूसरे को छूता है। यह पोजीशन दोनों पार्टनर को फिजिकली क्लोज लाती है और मानसिक रूप से भी जुड़ाव बना रहता है। इस पोजीशन से साफ जाहिर होता है कि दोनों में सब ठीक है और दोनों ही एक दूसरे की बहुत केयर करते हैं। 

2. दि हनीमून हग

इस स्लीपिंग पोजीशन में कपल्स की बॉडी एक दूसरे के सबसे अधिक क्लोज मानी जाती है। तस्वीर में आप कपल की नजदीकी को साफ देख सकते हैं। ये पोजीशन दर्शाती है कि दोनों फिजिकली काफी क्लोज हैं, एक दूसरे को एक भी सेकंड के लिए अकेला छोड़ना पसंद नहीं करते हैं और प्यार में दीवाने हैं।

शोध में खुलासा एक से अधिक के साथ रिश्ता रखने वाले रहते हैं खुश, जानिए क्यों

3. दि स्वीटहार्ट क्रैडल

दोनों में से कोई एक पार्टनर अगर अपने साथी की छाती पर सिर या बाजू रखकर सो रहा है तो उसे स्वीटहार्ट क्रैडल पोजीशन कहते हैं। इस पोजीशन में एक पार्टनर अपने सिर को छाती पर या बाजू पर रखता है और दूसरा उसे होल्ड करके रखता है। इस पोजीशन से साफ बयां होता है कि शादी के इतने सालों बाद भी दोनों में एक दूसरे के प्रति केयर की भावना बची हुई है। 

4. दि लेग हग

इस पोजीशन में सोते समय पार्टनर एक दूसरे के क्लोज तो होते हैं लेकिन उनके पांव ही पार्टनर को टच कर रहे होते हैं। और ऐसा सोते समय अचानक ही होता है। इसलिए इस स्लीपिंग पोजीशन को लेग हग के नाम से जाना जाता है। इससे यह पता चलता है कि दोनों शारीरिक और मानसिक रूप से कम्फर्टेबल हैं। 

5. जेन स्टाइल

एक बेड पर तो सोए हैं, लेकिन चेहरा विपरीत दिशा में है। कई बार इस पोजीशन में कपल्स की बॉडी एक दूसरे से टच हो रही होती है, लेकिन कभी-कभी वे दोनों काफी दूर भी होते हैं। ये स्लीपिंग पोजीशन बताती है कि शादी के कुछ सालों बाद कपल्स एक दूसरे को स्पेस देना सीख गए हैं। साथ रहते हुए भी वे लोग केवल अपने टाइम को अहमियत देने ;लगे हैं। लेकिन अगर ये बढ़ जाए तो दूरियां आ सकती हैं। 

टॅग्स :रिलेशनशिप टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को दे ये गिफ्ट्स, देखते ही हो जाएंगे खुश; जमकर करेंगे तारीफ

रिश्ते नातेRelationship Tips: क्या आप भी कर रहीं ममाज बॉय को डेट? इन सिंपल साइन की मदद से करें पता, आपको मिल जाएगा सवाल का जवाब

रिश्ते नातेMother's Day 2024: मां के लिए अब तक नहीं खरीद पाएं हैं कोई गिफ्ट, आखिरी समय में काम आएंगे ये 5 आईडिया

स्वास्थ्यRebecca Syndrome: अपने एक्स पार्टनर को भूल नहीं पा रहे आप, रोज सोशल मीडिया पर करते हैं चेक तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

रिश्ते नातेRelationship Tips: टूटने की कगार पर है आपका रिश्ता? ये 5 तरीकों से बचाएं रिलेशनशिप

रिश्ते नाते अधिक खबरें

रिश्ते नातेKarwa Chauth 2025: अपनी पत्नी को इस करवा चौथ दें प्यार भरा तोहफा, इन गिफ्ट्स आइडिया से मिलेगी हेल्प

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: प्यार का प्रतीक वेलेंटाइन डे से जुड़ा है काला इतिहास, 14 फरवरी का राज जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

रिश्ते नातेValentine’s Week 2025: शुरू हो रहा प्यार का हफ्ता, वैलेंटाइन वीक के सातों दिन होंगे खास, देखें पूरी लिस्ट

रिश्ते नातेInternational Women's Day 2024 के मौके पर अपनी लाइफ की स्पेशल वुमन को दें ये खास तोहफा, बजट फ्रेंडली होने के साथ है यूनिक

रिश्ते नातेHappy Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर सिर्फ चॉकलेट से नहीं इन मैसेज से घोले मिठास, पार्टनर को भेजे ये संदेश