शादी से पहले बदल डालिए ये 5 आदतें, रिश्ते में आ जाएगी खटास, मजाक में की गई हरकत पड़ जाएगी भारी

By मेघना वर्मा | Updated: March 16, 2020 07:15 IST2020-03-16T07:15:23+5:302020-03-16T07:15:23+5:30

आपके और आपके पार्टनर की बातें आपके ही बीच में रहेंगी तो आप दोनों जितना भी झगड़े एक-दूसरे के करीब ही रहेंगे।

things that ruin your married life and relationship | शादी से पहले बदल डालिए ये 5 आदतें, रिश्ते में आ जाएगी खटास, मजाक में की गई हरकत पड़ जाएगी भारी

शादी से पहले बदल डालिए ये 5 आदतें, रिश्ते में आ जाएगी खटास, मजाक में की गई हरकत पड़ जाएगी भारी

Highlightsकिसी भी रिश्ते में तालमेल तभी बैठता है जब आपका कहा वो सुनें और उनका कहा आप। गलतियों को माफ करके आगे बढ़ना सीखें।

शादी का फैसला किसी की भी जिंदगी का सबसे जरूरी और सबसे खास फैसला होता है। आज के समय में लोग सोच-समझकर ही शादी का फैसला लेते हैं। किसी पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जाता। शादी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जो विश्वास, ईमानदारी और मोहब्बत की नींव पर टिका होता है। ऐसे में आपके रिश्ते में आप की ही कोई हरकत खटास पैदा कर सकती है। 

शादी से पहले तो सब कुछ ठीक चलता है मगर शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच चीजें ठीक नहीं होती। छोटी-छोटी बातों पर दोनों एक-दूसरे पर बातें ढालने लगते हैं। दोनों ही एक-दूसरे से झगड़ने लगते हैं। दोनों ही एक-दूसरे की बात का बुरा मानने लगते हैं। ऐसे में अक्सर शादी के मधुर रिश्ते में खटास आ जाती है। 

इस स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी कुछ हरकतों या कुछ आदतों को शादी से पहले ही सुधार लीजिए ताकि आपके पार्टनर को इसका बुरा ना लगे और आप दोनों अच्छे से रह सकें।

आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो हरकतें जिन्हें आपको सुधार लेना चाहिए-

1. मजाक उड़ाना छोडं दें

अगर आपकी आदत है कि आप छोटी-छोटी बातों पर सामने वाले का मजाक उड़ाते हैं या उन्हें टॉन्ट सुनाते हैं तो सावधान हो जाइए आपकी मजाक-मजाक में की गई ये हरकत आप पर ही भारी पड़ सकती है। हो सकता है आपके पार्टनर को आपकी ये हरकत बिल्कुल रास ना आए। इसलिए जितना जल्दी हो अपने इस बिहेवियर में सुधार लाएं।

2. ना दिखाएं सभी को अपने गम

आपके और आपके पार्टनर की बातें आपके ही बीच में रहेंगी तो आप दोनों जितना भी झगड़े एक-दूसरे के करीब ही रहेंगे। छोटी-मोटी कहा-सुनी तो हर किसी में होती है इसका ये मतलब नहीं कि अपनी बात को आप हर बार किसी बाहर वाले आदमी के सामने रोएं। घर की बात घर में रखने की आदत डालें।

3. माफ करना सीखें

गलतियां हर किसी से होती हैं। आपसे भी हुई होंगी मगर इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं कि आप मुंह फुला कर बैठ जाएं। गलतियों को माफ करके आगे बढ़ना सीखें। जिस दिन आप ये सीख जाएंगे आपकी आधी से ज्यादा समस्या ऐसे ही हल हो जाएगी। इसलिए गलतियों को भुलाना छोड़ें।

4. चुप रहना भी सीखें

आपके दिल की भड़ास आपने निकाल ली अब सामने वाले की भी तो सुनिए। किसी भी रिश्ते में तालमेल तभी बैठता है जब आपका कहा वो सुनें और उनका कहा आप। इसलिए बोलने से ज्यादा सुनने की आदत डालिए। किसी भी परिस्थिती का हल तब निकलता है जब आप एक-दूसरे से बात करते हैं। इसलिए बात जरूर कीजिए।

5. तुलना करना छोड़ दें

ऐसा नहीं है कि आप अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड की तुलना अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से करेंऐसा करना आपको ही नुकसान पहुंचाएगा। सिर्फ एक्स ही नहीं अपनी वाइफ की तुलना किसी से भी ना करें फिर चाहे वो आपकी मां ही क्यों ना हो। आपको समझना होगा की हर आदमी की अपनी अगर पर्सनैलिटी होती है इसलिए वो जैसे हैं उन्हें वैसा ही एक्सेप्ट करें।

Web Title: things that ruin your married life and relationship

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे