फर्स्ट डेट में उनकी ये 5 बातें बताती हैं उनका नेचर, आप भी जानें क्या हैं वो
By मेघना वर्मा | Updated: July 19, 2020 15:13 IST2020-07-19T15:13:30+5:302020-07-19T15:13:30+5:30
आपके सिर्फ अच्छे आउटफिट के साथ ही बहुत सारी ऐसी बातें भी हैं जो आपके इम्प्रेशन को अच्छा दिखाती हैं।

फर्स्ट डेट में उनकी ये 5 बातें बताती हैं उनका नेचर, आप भी जानें क्या हैं वो
अंग्रेजी में एक कहावत है, फर्स्ट इम्प्रेशन इस द लास्ट इम्प्रेशन। मतलब पहली मुलाकात में आपका इम्प्रेशन जैसा होता है सामने वाला आपको उसी के अनुरूप जानता है। फर्स्ट डेट पर भी हर बार लोग अपना अच्छा इम्प्रेशन छोड़ना चाहते हैं। इसके लिए अच्छे से अच्छा आउटफिट पहनना चाहते हैं साथ ही अच्छे से अच्छी जगह भी जाना चाहते हैं।
आपके सिर्फ अच्छे आउटफिट के साथ ही बहुत सारी ऐसी बातें भी हैं जो आपके इम्प्रेशन को अच्छा दिखाती हैं। सामने वाले के लुक के अलावा कुछ चीजें और नोटिस करके आप उनके बारे में और चीजें जान सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो चीजें-
1. दूसरों को कैसे करते हैं ट्रीट
आप उनके साथ कहीं भी जा रहे हों आपको ये नोटिस करना चाहिए कि दूसरों को किस तरह ट्रीट करते हैं। ऐसा ना हो कि दिखावे में वो आपको तो अच्छी तरह ट्रीट करें मगर अपने से छोटे जैसे रेस्टरां के वेटर या और किसी से गलत तरह से बात करें। सभी को एक बराबर ट्रीट करना उनके अच्छे नेचर को दिखाता है।
2. कितना देते हैं आप पर अटेंशन
आप पहली डेट पर उनके साथ गए हैं मगर उनका पूरा ध्यान अपने फोन पर है या अपने काम पर है। आप दोनों के बीच हो रही बातों में भी वो पूरा समय सिर्फ और सिर्फ अपनी ही बात करते हैं तो समझ लीजिए कि वो बहुत ज्यादा अटेंशन सीकर हैं।
3. समय पर ना आना
आपका पहला इम्प्रेशन इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितने पंक्चुअल हैं। समय तय करके अगर वो लेट से पहुंचते हैं तो भी उनका इम्प्रेशन अच्छा नहीं पड़ता। अगर किसी कारण से आपको भी देरी हो रही हो तो ये आपका फर्ज बनता है कि सामने वाले को मैसेज या फोन करके अपने लेट होने के बारे में बताएं।
4. सुनें आपकी बात
बहुत से लोगों को शिकायत होती है कि उनका पार्टनर उनकी बात नहीं सुनता। ये बात भी आप पहली मुलाकात में पता लगा सकते हैं। अगर सामने वाला आप दोनों की कंवर्सेशन में अपनी बात कहने के साथ ही आपकी बात को पूरे मन से सुनता भी है तो डेफिनेटली वो एक अच्छे पार्टनर जरूर बनेंगे।
5. ओपिनियन
जब दो लोग एक ही टॉपिक पर बात कर रहे हों तो जरूरी नहीं कि दोनों के विचार एक जैसे ही हों। हो सकता है उसी विषय पर सामने वाला कोई और विचार रखता हो। ऐसे में जरूरी है कि आप दोनों के बीच अंडरस्टैडिंग अच्छी हो।


