नहीं निभा सकते ये 5 वादे तो किसी से भी मत कीजिए प्रॉमिस, खुद फील होगा गिल्ट

By मेघना वर्मा | Published: June 23, 2020 11:53 AM2020-06-23T11:53:13+5:302020-06-23T11:53:13+5:30

रोजमर्रा की लाइफ में भी हम कभी-कभी कुछ ऐसे वादे कर जाते हैं जो जाने-अन्जाने हमसे टूट ही जाते हैं। इसलिए कोई भी ऐसा वादा ना करें जिन्हें निभा पाना आपके लिए मुश्किल हो।

these Promises Never Make Unless You Can Keep Them | नहीं निभा सकते ये 5 वादे तो किसी से भी मत कीजिए प्रॉमिस, खुद फील होगा गिल्ट

नहीं निभा सकते ये 5 वादे तो किसी से भी मत कीजिए प्रॉमिस, खुद फील होगा गिल्ट

Highlightsसिर्फ पर्सनल ही नहीं अक्सर प्रोफेशनल लाइफ में भी हम ये वादा कर लेते हैं जिन्हें निभा नहीं पाते।कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपकी बातों को सीरियसली सुन तो लेते हैं मगर पीठ पीछे आपकी बात का मजाक बनाते हैं।

वादे वही करने चाहिए जिन्हें आप निभा सकें। वादा तोड़ कर आप अपने दोस्तों, परिवार वालों और अपने पार्टनर की नजरों में गिर जाते हैं। एक बार वादा तोड़ने के बाद कोई भी आप पर ट्रस्ट नहीं करता। इसलिए कभी भी ऐसे वादे नहीं करने चाहिए जिन्हें आप पूरा नहीं कर सकते।

रोजमर्रा की लाइफ में भी हम कभी-कभी कुछ ऐसे वादे कर जाते हैं जो जाने-अन्जाने हमसे टूट ही जाते हैं। इसलिए कोई भी ऐसा वादा ना करें जिन्हें निभा पाना आपके लिए मुश्किल हो। आज हम यहां आपको कुछ ऐसे ही वादे बताने जा रहे हैं जो आपको करने से पहले दो बार सोचना जरूर चाहिए-

1. मैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ूंगा

प्यार करने वाले अक्सर ये वादा कर तो लेते हैं मगर आगे चलकर लड़ाई-झगड़ों या दूसरी चीजों की वजह से दोनों अलग हो जाते हैं। एक रिश्ते में कमपैटिबिलिटी जरूरी है कमिटमेंट जरूरी है। अगर आप अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं तभी उनसे ये वादा करें।

2. मैं ये बात किसी को नहीं बताऊंगा

सिर्फ पर्सनल ही नहीं अक्सर प्रोफेशनल लाइफ में भी हम ये वादा कर लेते हैं। मगर ऑफिर की गॉसिप के बीच अक्सर हम अपना वादा तोड़ कर ये बातें दूसरों से कह जाते हैं। इसलिए कभी किसी गॉसिप का हिस्सा मत बनिए साथ ही ये वादा भी मत कीजिए।

3. मैं उससे कभी बात नहीं करूंगी

अक्सर गुस्से में या आवेश में आकर हम अपने दोस्तों से या अपने चाहने वाले से ये लाइन बोल जाते हैं कि आगे चलकर लाइफ में कभी किसी पर्टिकुलर पर्सन से बात नहीं करेंगे। मगर ये वादा भी समय के साथ टूट जाता है। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि ना चाहते हुए भी हमें उससे बात करनी ही पड़ती है। इसलिए ये वादा करने से पहले सोच लें।

4. मैं मजाक नहीं बनाऊंगी

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपकी बातों को सीरियसली सुन तो लेते हैं मगर पीठ पीछे आपकी बात का मजाक बनाते हैं। आपकी बात जानने के लिए वो वादा भी कर लेते हैं मगर पीठ पीछे अक्सर ये वादे तोड़ देते हैं। 

5. मैं छोड़ दूंगा या दूंगी

ये वादा अक्सर आप अपनी कोई आदत को छोड़ने के लिए करते हैं। ड्रिंकिंग या स्मोकिंग। मगर बाद में आप ऐसा कर नहीं पाते। बहुत कोशिश करने के बाद भी आप ये वादा तोड़ देते हैं। आपको इसके लिए खुद भी गिल्ट फील होता है। कि खुद से किया हुआ प्रॉमिस भी आप निभा नहीं पाए। इसलिए ये प्रॉमिस ना करें।

Web Title: these Promises Never Make Unless You Can Keep Them

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे